बलरामपुर

विधायक चिंतामणि ने निरीक्षण कुटीर का किया उद्घाटन
11-Sep-2021 9:57 PM
 विधायक चिंतामणि ने निरीक्षण कुटीर का किया उद्घाटन

जन चौपाल लगाकर सुनी समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 11 सितंबर। सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महराज ने शुक्रवार कुसमी विकास खंड के सामरी के चांदो रोड़ पर 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण किया।

सर्व प्रथम विधायक चिंतामणि महराज ने पहुचते ही निर्मित निरीक्षण कुटीर भवन का पूजा अर्चना कीया. पूजा अर्चना के बाद लाल फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. तत्पश्चात निरीक्षण कुटीर का निरीक्षण उपस्थित सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक ने किया।

 इस दौरान सामरी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई मांगों को रखा. तथा निर्मित विश्राम गृह में सीसी सडक़ निर्माण किये जाने की मांग भी रखी गई. जिसपर विधायक चिंतामणि महारज ने उपस्थित लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित देते हुवे कार्ययोजना में उक्त सीसी सडक़ निर्माण के नाम को शामिल करने को कहा. सामरी के सरपंच भगमनिया देवी व उपसरपंच बिंदेश्वर यादव ने मांगो का प्रतिवेदन देकर सामरी पहुचे विधायक चिंतामणि महराज को अवगत कराया किग्राम पंचायत सामरी की बस्ती पहुच सडक़ की दशा अत्यंत खराब हैं बरसात के समय मे मोटरसाइकिल एवं पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. प्रतिवेदन में उल्लेखित करते हुवे अवगत कराया गया हैं कि चांदो मुख्य मार्ग से राजीव रंजन के घर तक मिट्टी मुरुम सहपुलिया निर्माण कार्य, पश्चिम सामरी मुख्य मार्ग से चांदो मेंन रोड मिट्टी मुरुम सहपुलिया निर्माण कार्य, पश्चिम सामरी नगें पारा में सीसी सडक़ निर्माण किया जाना अति आवश्यक बताया हैं। इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुवे विधायक ने उक्त आवेदन जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय को सौंप दिया हैं। उद्घाटन के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, एसडीएम कुसमी आरएस लाल, तहसीलदार उमा सिंह, जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय,  कर्मचारी पटवारी उपस्थित रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम , रामलाल यादव, सोनू अली, पार्षद बाले , सुशील दुबे, सद्दाम खान, विक्रम गुप्ता सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी व सामरी पाठ के सैकड़ों ग्रमीण जन उपस्थित थे।

निरीक्षण कुटीर उद्घाटन के बाद विधायक चिंतामणि महराज राजस्व संबंधित मामलें को लेकर जनचौपाल लगाया. इस जन चौपाल में जमीन संबंधित कई मामलें सामने आये. जिस पर विधायक ने बारी-बारी से गंभीरता पूर्वक सभी मामलें को समझा. विधायक चिंतामणि महराज ने मीडिया से मिली जानकारी पर सामरी तहसील अंतर्गत ग्राम बाटां में करीब 44 एकड आदिवासियों की भूमि को हेरा-फेरी कर रजिस्ट्री किये जाने के मामलें को संज्ञान में लिया तथा उपस्थित एसडीएम आरएसलाल व तहसीलदार उमा सिंह सहित संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों तथा थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही किये जाने आवश्यक निर्देश दिया. समाचार लिखे जाने तक जन-चौपाल में 44 एकड़ भूमि फर्जी तरीके से हुवे रजिस्ट्री पर चर्चा चलता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news