कोण्डागांव

सांसद प्रतिनिधि के घर में चोरी की कोशिश, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
12-Sep-2021 5:46 PM
  सांसद प्रतिनिधि के घर में चोरी की  कोशिश, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 12 सितंबर। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गारका निवासी व सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिन्हा के घर में बीती रात 2 व्यक्तियों द्वारा चोरी की नीयत से दरवाजा खोल कर घर के भीतर घुसने व घरवालों को देखते ही फरार होने की घटना सामने आई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

केशकाल थाना के उप निरीक्षक रामजी तारमे से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदीप सिन्हा ने शनिवार को केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे अज्ञात चोर उनके घर के दरवाजे को किसी तरह खोल कर घर के भीतर घुस गये थे। अचानक बेटे नूतन सिन्हा ने एक व्यक्ति को देखा और जोर-जोर से चिल्लाकर सभी को उठाया। तब तक एक व्यक्ति किसी तरह से भाग निकला, वहीं घर के बाहर खड़े दूसरे व्यक्ति का पीछा कर हमने पकड़ लिया। हालांकि उक्त चोर ने चोरी की नीयत से घर में प्रवेश किया था, लेकिन कुछ चोरी नहीं कर पाए।

उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री व थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव के पर्यवेक्षण में प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 457, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें से एक आरोपी लोकनाथ डे (18) बटराली थाना केशकाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं एक फरार आरोपी शमी खान निवासी सुरडोंगर केशकाल की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर पतासाजी शुरू कर दी गयी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news