कांकेर

पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने मनाई गणेश चतुर्थी
12-Sep-2021 6:06 PM
पैराडाइज स्कूल के बच्चों  ने मनाई गणेश चतुर्थी

स्पर्धा में लिया बढ़-चढक़र भाग

कांकेर, 12 सितंबर। पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनायी। इस अवसर पर श्री गणेश ड्राइंग, राइटिंग मूर्तिकला, फैंसी ड्रेस, रंगोली एवं स्टेज डेकोरेशन में भाग लेकर बच्चों ने गणेश भगवान के गुण, बुद्धिमानी, मातृसेवा, लोक कल्याण, वीरता, सहज सरल स्वभाव को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

  श्री गणेश ड्राईंग में गौरव मूलचंदानी, हर्षिता ठक्कर, चमनलाल, मन्नत तिवारी, सोनम नाग, छाया बैस, हर्ष कुमार, निषाद, आदित्य सिंग, पूर्णजीत परिहार, हर्ष नाग, हिमांशु चौधरी, लेमन नेताम, श्री गणेश मूर्ति कला एवं आर्ट में सेजल उइके, सोनम नाग, अंतरा झा आदि बच्चों ने भाग लिया।

  श्री गणेश फैंसी ड्रेस एवं राइटिंग में प्रीति शोरी प्रियांजली दर्रो, अर्जुन पटेल, तोशी मरकाम, सामिया खान, श्री गणेश रंगोली में शिवानी मरकाम। स्टेज डेकोरेशन में दिव्यांशु यादव, सुमन चौरसिया, दिव्यारानी साहू, वैभव शर्मा, अन्य कार्यक्रम में जतिन मरकाम एवं डांस में याशिका ने भाग लिया।

इस भारती संस्कृति को परिलक्षित करने वाले कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक एवं वरिष्ठ शिक्षिका प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई दिपा व्यास, हिमायनी रजक एवं अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news