बलौदा बाजार

कमरीद के बीच शिवनाथ नदी पुल बनने से सैकड़ों गांव लाभान्वित
12-Sep-2021 6:23 PM
कमरीद के बीच शिवनाथ नदी पुल बनने से सैकड़ों गांव लाभान्वित

150 से अधिक गांवों को मिलेगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 12 सितंबर। पामगढ़ तहसील के ग्राम कमरीद के पास शिवनाथ नदी पर 15 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से 425 मीटर लंबा पुल बन बनाया गया है। इस पुल के बन जाने से जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिले के लवन तहसील के 45 गांव तथा कसडोल तहसील मैदानी क्षेत्र के 100 से अधिक ग्रामों के करीब 1 लाख से अधिक लोगों को आवागमन की बारहमासी सुविधा मिलेगी। यह पुल इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार बनेगा।

यह पुल जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार जिले को जोडऩे के लिए भी महत्वपूर्ण है। बलौदाबाजार जिले के ग्राम लवन क्षेत्र के लोगों को  खरौद और शिवरीनारायण पामगढज़ैसे समृद्ध बाजार का लाभ भी मिलेगा। इससे व्यापार में वृद्धि होगी।

बलौदाबाजार जिले के ग्राम पैंसर निवासी खिलावन  ने बताया कि पूल नहीं होने के कारण नाव या बोट के माध्यम से आना-जाना करना पड़ता था। जिसके कारण अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता था।   बरसात के दिनों में या रात के समय नदी पार करना संभव नहीं होता था।  जरूरी काम होने पर  बहुत परेशानी होती थी।  उन्होंने राज्य सरकार के धन्यवाद देते हुए कहा कि शिवनाथ नदी पर पुल  बनने से आवागमन की सुविधा का विस्तार हो गया है।

इसी प्रकार जांजगीर चांपा जिले के ग्राम चंगोरी निवासी परमेश्वर ने बताया कि अब बलोदाबाजार जिला जाने के लिए शिवरीनारायण की ओर जाना नहीं पड़ेगा।  वह सीधे लवन होते हुए रायपुर और की ओर जा सकेंगे। इससे समय और पैसे की भी बचत भी होगी। यह पुल इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news