धमतरी

प्रदेश साहू युवा संगठन के संयुक्त सचिव बने अंगेश
12-Sep-2021 6:23 PM
प्रदेश साहू युवा संगठन के संयुक्त सचिव बने अंगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा संग़ठन का विस्तार प्रदेश स्तर पर किया गया, जिसमें नगरी तहसील के उमरगांव निवासी अंगेश हिरवानी को संगठन का संयुक्त सचिव का नियुक्त छग साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के आदेशानुसार युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू के सहमति से युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश साहू की अनुशंसा पर किया गया।

हिरवानी की नियुक्ति पर लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि हिरवानी जी समाज की विकास के बारे एक अच्छा सोच रखने वाला व्यक्ति है, जिन्होंने आज अपने जीवन की युवा उम्र में समाज के ग्रामीण, परिक्षेत्र व तहसील स्तर पर विभिन्न पद पर अपना दायित्व का निर्वहन कर समाज को सेवा दिया है तथा विगत कई वर्षों से पिछड़ा वर्ग की अधिकार के लिए दलगत राजनीतिक से दूर होकर संगठन के माध्यम से संघर्ष करते हुए अपने सवैधानिक अधिकार के प्रति लोगों जगाने का प्रयास कर रहे है।ऐसे संघर्षशील युवा की नियुक्ति से निश्चित ही अब युवा पीढ़ी को नई उर्जा के साथ समाज की हित मे संगठन पर मजबूती आयेगी। हिरवानी की नियुक्ति पर बड़ी हर्ष से नगरी तहसील साहू समाज के संरक्षक बृज लाल साहू, तहसील अध्यक्ष सहदेव साहू,उपाध्यक्ष गणेश राम साहू, महासचिव यशवंत साहू सहित समाज के भुनेश्वर साहू, धनीराम साहू, राजकुमार साहू, रामगोपाल साहू, पेमन स्वर्णबेर, वरुणकिरण साहू, हृदय साहू, जन्मेजय साहू,शेषनारायण साहू, योगेश साहू, पुनीत राम साहू, विजय साहू, उत्तम साहू, सुभाष साहू,ज्वाला साहू, वेदराम साहू, सुरेश साहू,लोकेश साहू, सोमन साहू, बिनाराम साहू,घनाराम साहू,डिकेश साहू सहित विभिन्न समाज के लोगों ने बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news