कोरिया

भूख हड़ताल के 26वें दिन लियाफी ने दिया आंदोलन को समर्थन
12-Sep-2021 6:26 PM
भूख हड़ताल के 26वें दिन लियाफी ने दिया आंदोलन को समर्थन

एलआईसी के 4 एजेंट बैठे अनशन पर, एसडीएम ने आंदोलन वापस लेने की अपील 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 12 सितंबर। चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच द्वारा जारी क्रमिक भूख हड़ताल के 26 वें दिन लियाफी ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया तथा 26वें दिन एलआईसी के 4 एजेंट सुरेश पोखरियाल, मनोज कुमार दास, अशोक कुमार तिवारी एवं रमेश कुमार मिश्रा अनशन पर बैठे । इससे पूर्व अनशन के 25 वें दिन राजू सिंह, अच्छे सिंह, विनोद कश्यप एवं नौशाद एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे।

अनशन के 26 वें दिन चिरिमिरी एसडीएम पी. व्ही. खेस अनशनस्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों से आंदोलन वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगो की सभी मांगे कोरिया कलेक्टर एवं चिरमिरी नगर पालिक निगम के माध्यम से छतीसगढ़ शासन तक पहुंच चुकी है । जिला मुख्यालय की घोषणा करने के पूर्व शासन के प्रतिनिधि आप लोगो से भी राय लेंगे। चूंकि जिला मुख्यालय घोषित होने में लंबा समय लग सकता है । इसलिए घोषणा होने तक अपना आंदोलन स्थगित करे।

 चिरमिरी एसडीएम पी. व्ही. खेस के इस आह्वान पर चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच के सदस्यों ने आपस मे चर्चा करने के बाद कोई निर्णय लेकर उन्हें अवगत कराने का आश्वाशन दिया है।

इस चर्चा के दौरान चिरमिरी एसडीएम पी. व्ही. खेस के साथ चिरिमिरी तहसीलदार विभोर यादव, आरआई श्री कुशवाहा, उप निरीक्षक संदीप सिंह व मंच की ओर से पूर्व विधायक दीपक पटेल, श्रीकांत शुक्ला, उपेंद्र जैन, वरुण शर्मा,  संजय सिंह, बलदेव दास, शेख इस्माईल, राकेश पाराशर, नीटू, शिवांश जैन, जयंत सोनी, संजय जैन व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news