बलौदा बाजार

महुआ शराब परिवहन करते 2 बंदी
12-Sep-2021 6:57 PM
 महुआ शराब परिवहन करते 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 12 सितंबर। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 कसडोल विकासखण्ड के पुलिस थाना गिधौरी टुंड्रा के अंतर्गत अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी को 40 लीटर शहराब सहित बाइक जब्त कर गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरी. आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में 11 सितंबर को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण के मोहर साय केंवट अपने मोटर सायकल में भारी मात्रा में महुवा शराब ले जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम गिधौरी बस स्टैंड चौक के पास घेरा बंदी कर सामने से आ रही मोटर सायकल को रोककर नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम मोहर सिंह केवट (40)शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर मोटर सायकल के पीछे प्लास्टिक बोरी में 04 प्लास्टिक डिब्बा में 10-10 लीटर अवैध महुआ शराब भरा हुआ कुल 40 लीटर शराब कीमती 4000/-रु. एवं मो.सा. क्र सी.जी. 11 ए.जे. 0216 कीमती 15000/-रु. कोजब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर  न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर भेज गया है।

वहीं सरसीवां पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करनें के आरोपी को 10 लीटर शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।

11 सितंबर को शासकीय वाहन से देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम ओडकाकन का एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब अधिक मात्रा में बनाकर गांव तथा आसपास के गांवों में बिक्री कर रहा है कि सूचना पर तस्दीक कार्रवाई करने हमराह स्टाफ एवं गवाह के घटना स्थल पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया, तो मौके पर रोहित रत्नेश के बाड़ी से दो जरकीन एक सफेद रंग एवं एक पीला रंग के डिब्बा 5-5 लीटर क्षमता वाली में कुल 10 बल्क लीटर शराब कीमती 3000 रूपये मिला है जिसे समक्ष गवाहों के जब्त किया आरोपी रोहित कुमार रत्नेश का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर 11 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपी रोहित रत्नेश (32)ओडकाकन थाना सरसीवां। सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, प्रधान आर. विष्णु टंडन, आर. कैलाश जांगड़े, दिनेश चन्दवंशी, महिला आर. भुनेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news