जशपुर

सडक़ हादसे में 2 मौत, शव वाहन के लिए भटकते रहे परिजन
12-Sep-2021 7:19 PM
सडक़ हादसे में 2  मौत, शव वाहन के लिए भटकते रहे परिजन

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भडक़ीं सांसद गोमती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 12 सितंबर। जशपुर जिले के बगीचा में दोपहर लगभग 12 बजे सडक़ दुर्घटना में 2 लोगो की मौत के बाद शव वाहन की व्यवस्था नही ंहुई और मरीज के परिजन शाम तक शव वाहन के लिए भटकते रहे।

शव वाहन उपलब्ध न होने को लेकर सांसद गोमती साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे से बात की और तत्काल बगीचा स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह बीएमओ को हटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि बीएमओ पर कार्रवाई नहीं होती है। तो भविष्य में इसका अंजाम भुगतने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन तैयार रहे।

उन्होंने कहा कि लगातार वहां की शिकायतें आते रहती है। बगीचा पाठ क्षेत्र होने के कारण कोरवा आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है। जीवन दीप समिति में पर्याप्त पैसे होने के बावजूद ऐसी जगह में मुक्तांजली वाहन का खराब होना दुर्भाग्य पूर्ण है। जो प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता है। ऐसे अधिकारी जो विभाग चला नहीं सकते उन्हें प्रशासन तत्काल हटाकर ऐसे अधिकारी को प्रभार दे जो विभाग को सही ढंग से चला सके।

 वही सांसद गोमती के कड़े तेवर को देखते हुए जिला कलेक्टर महादेव कांवरे ने बगीचा में मुक्तांजलि वाहन के 3 दिनों से खराब होने और गैरेज में होने के कारण इसके संचालन की कंपनी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है कि वाहन बिगडऩे पर अन्य वाहन की व्यवस्था उनके द्वारा क्यों नहीं की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news