बलौदा बाजार

टीआई पर विधायक ने तो भाजपाइयों ने ट्रैफिक इंचार्ज पर लगाया वसूली का आरोप, चक्काजाम
12-Sep-2021 7:24 PM
टीआई पर विधायक ने तो भाजपाइयों ने ट्रैफिक इंचार्ज पर लगाया वसूली का आरोप, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 सितंबर। शनिवार को अचानक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने समर्थकों सहित सिटी कोतवाली थाना के सामने चक्काजाम कर दिया। विधायक का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसके एक कार्यकर्ता को जबरन जुआ एक्ट में फंसाकर उससे पैसे की मांग की जा रही थी। इस बात से नाराज विधायक ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली का घेराव कर टीआई को हटाने की मांग की। 3 घंटे चले इस चक्काजाम के कारण भाटापारा रोड मुख्य मार्ग में यातायात बाधित रहा।

मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने टीआई को हटाने के संबंध में आश्वासन तो दिया मगर प्रदर्शनकारी उससे संतुष्ट नहीं हुए और सडक़ पर डटे रहे, इसी दौरान विधायक ने समर्थकों को बताते हुए कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पांच दिन के अंदर नया टीआई भेजने के मिले आश्वासन के बाद हम अपना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं।

सोमवार तक यातायात प्रभारी को नहीं हटाया तो नगर बंद कर होगा विरोध

शनिवार का दिन प्रदर्शनों और चक्काजाम के नाम रहा, विधायक प्रमोद शर्मा द्वारा सिटी कोतवाली के सामने चक्काजाम समाप्त होने के बाद यह सिलसिला थमा नहीं। इसके तुरंत बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यातायात कार्यालय के सामने सडक़ के बीच बैठकर चक्काजाम कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन दिन पहले जिला पुलिस प्रशासन को यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह को तीन दिन के अंदर हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन और चक्काजाम की चेतावनी दी थी।

यातायात प्रभारी पर स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर 2 घंटे तक चक्काजाम रखा। समझाइश देने पहुंचे एडिशनल एसपी पितांबर पटेल ने कार्रवाई के लिए सोमवार तक का समय प्रदर्शनकारियों से मांगा जिस पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि हमे स्थानांतरण के सिवा और कुछ नहीं चाहिए। अगर यातायात प्रभारी का सोमवार तक स्थानांतरण नहीं किया गया तो नगर बंद रखा जाएगा। प्रदर्शनकारियों में जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगडे, नगर पालिका परिषद सभापति मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, टेसूलाल धुरंधर, धनंजय साहू, पवन वर्मा, शिवशंकर अग्रवाल, कृष्णा अवस्थी, रितेश श्रीवास, पुरूषोत्तम सोनी, जितेन्द्र धुरंधर, रोहित साहू, सुनील यदु, मनी कांत मिश्रा अमन तिवारी, प्रणव अवस्थी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मेवा चोपड़ा मामले में भी वसूली का आरोप

विधायक ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 करोड़ की ठगी वाले बहुचर्चित मेवा चोपड़ा केस में टीआई ने केस को कमजोर करने के लिए 20 लाख रुपए मेवा चोपड़ा से लिए हैं। वही इस ठगी के प्रकरण के शिकार अन्य कई लोग भी थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंच रहे है तो उनकी रिपोर्ट तक नही लिखी जा रही है। प्रकरण से जुडे अन्य आरोपियों को भी बचाया जा रहा है।

मध्यप्रदेश की शराब को पुलिस की पेट्रोलिंग गाडियों के माध्यम से ही डमरू, मोहतरा, रसेडा आदि क्षेत्रों में पहुंचाने का काम टीआई द्वारा किया जा रहा हैं। नशीली दवा प्रकरण में पिछले दिनों चार लोग पकड़ाए थे मगर एक से पैसा लेकर सिर्फ तीन लोगों पर ही प्रकरण बनाया गया है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि नशीली दवा बेचने के एवज में मेडिकल स्टोर्स वालों से भी 5-5 लाख रुपए की मांग करने वाले इस टीआई का 6 महीने पहले ही स्थानांतरण हो चुका है बावजूद इसके यह किसी संरक्षण में यहां टीका हुआ है।

हेलमेट के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

भाजपाइयों ने कहा कि जब से यातायात प्रभारी के रूप में प्रमोद सिंह यहां पदस्थ हुए हैं, तब से यहां की यातायात व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है साथ ही भ्रष्टाचार भी चरम पर आ पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में आने वाले दोपहिया वाहन चालक गरीब आदिवासी वाहन संचालकों को हेलमेट नहीं पहनने के नाम पर तथा चालान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

आरोपी को छोडऩे दबाव बनाया- टीआई

अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए थाना प्रभारी महेश धु्रव ने कहा कि उन लगाए गए किसी भी आरोप में सच्चाई नहीं है। पिछले दिनों रवान में जुआ खेलते हुए कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था उनमें से हरिशंकर पाण्डेय नाम का युवक मौके से फरार हो गया था जिसे शनिवार को पकड़ा गया था जिसे छोडऩे के लिए विधायक द्वारा अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news