जशपुर

पुलिस ने नाबालिग की सगाई रूकवाई
12-Sep-2021 8:33 PM
  पुलिस ने नाबालिग की सगाई रूकवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 12 सितंबर। महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से फरसाबहार विकास खंड के तपकरा क्षेत्र के ग्राम केरसई की 16 साल की नाबालिग बालिका का मंगनी कार्यक्रम को रूकवाया गया।

 16 साल की बालिका की शादी के लिए फरसाबहार विकास खंड के बिरहनीपानी से लडक़े पक्ष लोग मंगनी करने केरसई गांव बालिका के घर पहुंचे थे।

तपकरा पुलिस को सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग की टीम के साथ बालिका के घर पहुचकर मंगनी को रूकवाया गया। साथ ही बालिका के परिजनों को समझाईश दी गई कि अपनी बेटी का विवाह 18 साल के बाद ही करना है। इस तरह बाल विवाह करना अपराध की श्रेणी में आता है।

कलेक्टर महादेव कांवरे ने कहा कि सभी लोग जागरूक बने और बालिग होने पश्चात ही शादी करे इस तरह नाबालिग होते हुए शादी करना अपराध है। इसलिए समझदार बने, जिम्मेदारी का परिचय दे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news