कांकेर

फर्जी मस्टररोल बनाकर गबन, सरपंच-सचिव से होगी ढाई लाख की वसूली
12-Sep-2021 11:06 PM
फर्जी मस्टररोल बनाकर गबन, सरपंच-सचिव से होगी ढाई लाख की वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 सितंबर।
मुरुमीकरण, नाली सफाई एवं डबरी के कार्यों में फ र्जी मस्टररोल बनाकर गबन करने वाले सरपंच और सचिव से 2 लाख 52 हजार रुपए की वसूली करने एसडीएम ने नोटिस दिया।  

कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी धनजंय नेताम ने  नौ ग्राम पंचायत का सोशल ऑडिट कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोरेनार में पहुँचे, जहाँ लोगों ने अपनी-अपनी समस्या के बारे में बताते हुए ग्रामपंचायत कोरेनार के कार्यों ंकी जानकारी दी।

अनुविभागीय अधिकारी नेताम ने वहां मौजूद सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया, जिसके बाद सचिव और सरपंच के द्वारा पंचायत में किए गए कार्यों की जाँच की।
जांच के दौरान मुरुमीकरण, नाली सफाई एवं डबरी के कार्यों में अनिमियतता पाई गई। साथ ही सचिव और पूर्व सरपंच के द्वारा मनरेगा के तहत किये गए कार्यों में फ र्जी मस्टररोल भरकर राशि निकाल कर गबन करना पाया गया।

तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी धंनजय नेताम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व सरपंच और सचिव पर 2,52,000रु (दो लाख बावन हजार रुपये) वसूली का नोटिस दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news