कोण्डागांव

पुलिस ने 75 लोगों को लौटाए 7 लाख से अधिक के गुम मोबाइल
12-Sep-2021 11:12 PM
पुलिस ने 75 लोगों को लौटाए  7 लाख से अधिक के गुम मोबाइल

पीडि़तों में नक्सल क्षेत्र की दिव्यांग युवती भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 सितंबर।
जिले में पहली बार गुम हुए मोबाइल को ढूंढने का अभियान छेड़ा गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 11 सितंबर को बताया कि अलग-अलग थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थी। जिन पर कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस की मदद से 7 लाख 20 हजार रुपए के 75 मोबाइलों को ढूंढ निकाला गया है। इन सब मोबाइलों की शिकायत गुमशुदगी के तौर पर अलग-अलग थानों में दर्ज थी। जिसके चलते उनके मालिकों को सभी मोबाइल लौटाए गए हैं। मोबाइल पाने वालों में कोण्डागांव जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की एक दिव्यांग युवती भी शामिल हैं।

प्ुालिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की विशेष पहल पर पुलिस ने गुम मोबाईल के खोज के संबंध में विशेष अभियान चलाकर 75 मोबाईल जिला कांकेर, नारायणपुर, जगदलपुर, बालोद, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बेमेतरा और कोण्डागांव से बरामद किया। श्री गणेश चर्तुथी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने 75 गुम मोबाईल के मालिकों को मोबाईल वापस कर त्यौहार की खुशी को दोगुना कर दिया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डगांव ने जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डगांव में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी मोबाईल मालिकों को बुलाकर उन्हें अपने हाथों से मोबाईल सौंपा गया। गुम हुए मोबाईल पाकर जिले के लोग अत्यधिक पसन्न हुए। साथ ही सायबर क्राईम, बैंकफ्राड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दी गई। 

गुम मोबाईल रिकवर करने में प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक सागरबत्ती सोरी, आरक्षक लुमन सिंह भण्डारी, जितेन्द्र कुमार मरकाम, अजय श्रीवास्तव, बीजूराम यादव महिला आरक्षक दिव्या नवरगें की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news