बलौदा बाजार

लोक अदालत में 11 हजार प्रकरणों का निपटारा
13-Sep-2021 5:35 PM
 लोक अदालत में 11 हजार प्रकरणों का निपटारा

समझौता शुल्क के रूप में 3.77 करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 सितंबर।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार स्थानीय जिला न्यायालय परिसर बलौदाबाजार सहित अधीनस्थ न्यायालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। ये लोक अदालत पक्षकारों की भौतिक उपस्थिति और ऑनलाइन दोनों मोड में मिलाकर हाइब्रिड तरीके से सम्पन्न हुआ। 

अदालत में रिकार्ड संख्या में 11353 मामलों का निराकरण किया गया। समझौता शुल्क के रूप में इन मामलों में 3 करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा की राजस्व वसूली भी की गई। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव मयूरा गुप्ता के संयोजन में लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत में जिले में विभिन्न न्यायालयों द्वारा 240 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार चेक अनादरण के 75 मामलों में लगभग 79 लाख रुपये, विद्युत के रेगुलर 11 प्रकरणों में 1 लाख 66 हज़ार रुपये, मोटर दुर्घटना के 20 दावा प्रकरणों में 1 करोड़ 30 लाख रुपये, 27 सिविल मामलों में 31 लाख 77 हज़ार रुपये, धारा 321 एवं 358 सीआरपीसी अन्य के 262 मामलों में 1 लाख 47 हज़ार तथा विवाह सम्बन्धी 21 मामलों का निराकरण किया गया है। 
लोक अदालत में राजस्व न्यायालय से जुड़े 10548 प्रकरणों में 1 करोड़ 24 लाख रुपये का समझौता शुल्क वसूल किया गया है। ट्रैफिक चालान के 103 मामलों में 1 लाख 58 हज़ार, श्रम न्यायालय के 25 प्रकरणों में 96 लाख रुपए, किशोर न्याय बोर्ड के 4 मामलों में 4400 रुपये एवं 15 अन्य मामलों में 71 हजार रुपये की समझौता शुल्क की राशि वसूल की गई है।

नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार श्री रजनीश श्रीवास्तव, न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलौदाबाजार, हिरेन्द्र सिंह टेकाम, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार बर्मन, द्वितिय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, निरंजन लाल चौहान, विशेष न्यायाधीश (एफ.टी.सी.), बलौदाबाजार श्रीमति कीर्ति लकड़ा, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भाटापारा शेख असरफ, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश भाटापारा किरण त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलौदाबाजार श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो बलौदाबाजार कु0 मृणालिनी कातूलकर, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-एक, भाटापारा शीलू सिंग, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो भाटापारा श्रीमती स्वर्णलता ओम यादव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कसडोल हेमंत कुमार रात्रे, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो सिमगा कु0 सीमा जगदल्ला, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो बिलाईगढ़ सुश्री अमिता जायसवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो भटगांव कृष्ण मुरारी शर्मा के द्वारा लोगों से भौतिक उपस्थिति या विडियो कान्फेसिंग/व्ही. सी. के माध्यम से प्रकरणों का राजीखुशी समझौता करते दिखे।

इस नेशनल लोक अदालत हेतु सुलहकर्ता अधिवक्ता रामकुशल दुबे, 3 अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार पटेल, भरथरी वर्मा, नंदनी वर्मा, विजय कुमार के संजय बाजपेयी,  सुरेश कुमार टण्डन, कैलाश यादव, नकुल कुमार बांधे, गोपालप्रसाद राकेश एवं  जय कुमार टण्डन तथा अभिभाषक संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सारिक खान, दिनेश तिवारी, बी0सी0 कैवर्थ, गिरीराज अग्रवाल, बीपी सिंह ठाकुर एवं अभिभाषक संघ के सदस्यगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक धर्म सिंह धु्रव, सहायक ग्रेड-02, सतीश कुमार रंगारी सहायक ग्रेड-3 एवं योगेश्वर भडरी, सिस्टम असिस्टेंट तथा पैरालीगल वालेटियर्स सूरज बजाज, दुर्गेश वर्मा व न्यायालयीन कर्मचारियों ने विशेष सहयोग दिया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news