गरियाबंद

जन घोषणा पत्र में से किसी एक वायदों पर खरा नहीं उतरी राज्य सरकार-अमित जोगी
13-Sep-2021 6:40 PM
जन घोषणा पत्र में से किसी एक वायदों पर खरा नहीं उतरी राज्य सरकार-अमित जोगी

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 सितंबर।
जनता ने किसी एक चेहरा को देखकर वोट नहीं किया। चुनाव के दौरान कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में से किसी एक वायदों पर खरा नहीं उतरी। घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कही थी, शराबबंदी तो नहीं की बल्कि शराब के दाम बढ़ा दिये। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी का सपना था कि अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा सरकार बनेगी। उक्त बातें रविवार को गरियाबंद जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कही।

जनता कांग्रेस जे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुँचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक पर जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया।

 जिला स्तरीय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन स्थानीय साईं मंदिर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के लोगों का पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा। 

जनता कांग्रेस जे पार्टी के गठन को लेकर कहा कि नए सिरे से ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सदस्यता अभियान आने वाले दिनों में चलाया जाएगा। अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा सरकार बनेगी।

प्रदेश में वतर्मान सरकार पर कहा कि जनता ने किसी एक चेहरा को देखकर वोट नहीं किया, चुनाव के दौरान कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में से किसी एक वायदों पर खरा नहीं उतरी। घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कही थी, शराबबंदी तो नहीं की बल्कि शराब के दाम बढ़ा दिये, छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी तो नहीं दिया बल्कि धक्का दे रहा,  2500 वृद्ध पेंशन देने की बता पेंशन तो नहीं टेंशन दे दिया।

2023 में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा क्षेत्रीय पार्टी की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की जनता दोनों पार्टी भाजपा व कांग्रेस पार्टी की सरकारों को देख ली, रमन सिंह की सरकार दारू वाले बाबा थे, ये कांग्रेस की सरकार दारू वाले काका हैं। रमन सिंह जी की सरकार चल रही थी, वैसे ही वर्तमान कांग्रेस की सरकार चल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news