जशपुर

ग्रामीणों को दी ऑनलाईन ठगी से बचने की जानकारी
13-Sep-2021 7:05 PM
ग्रामीणों को दी ऑनलाईन ठगी से बचने की जानकारी

गायबुड़ा में चलित थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 13 सितंबर।
पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल  एवं जशपुर विधायक  विनय भगत की उपस्थिति में ग्राम गायबुड़ा में ग्राम चौपाल/चलित थाना का आयोजन किया गया।  
आम जनता एवं पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने एवं सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से स्थापित करने के उद्देश्य से 12 सितंबर को थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम गायबुड़ा में विश्वास अभियान की शुरूआत की गई। 

उक्त चलित थाना में उपस्थित जनसमूह को मानव-तस्करी, पशु तस्करी, एटीएम फ्रॉड, मोटर व्हीकल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध से संबंधित जानकारी, टोनही प्रताडऩा के बारे में बताया गया, नक्सली गतिविधि की सूचना तत्काल देने हेतु कहा गया, साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया। साथ ही लॉटरी व ईनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विष्वास न करें, इनके प्रलोभन में न फंसे। जमीन विवाद, शराब बनाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम, सर्पदंष, बिजली गाज, मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुये समझाईस दिया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। पुलिस एवं आम जन में एक-दूसरे के प्रति विश्वास एवं सहयोग की भावना में वृद्धि हुई।

उक्त चलित थाना में गणमान्य नागरिक ग्राम गायबुड़ा सरपंच कौशल्या बाई, ग्राम देवडांड़ सरपंच  देवलाल राम भगत, सोमार साय निवासी सोनगेरसा, धारण प्रसाद नागेश निवासी रोकड़ापाठ, उप सरपंच तपेश्वर यादव, जनपद सदस्य पार्वती यादव, सुमित्रा पैंकरा एवं थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. एस.आर. भगत, चौकी प्रभारी पण्डरापाठ स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news