बलौदा बाजार

प्राकृतिक आपदा से पीडि़त 21 परिवारों को 84 लाख की आर्थिक सहायता
13-Sep-2021 10:39 PM
  प्राकृतिक आपदा से पीडि़त 21 परिवारों  को 84 लाख की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार, 13 सितम्बर। प्राकृतिक आपदा से पीडि़त  21 परिवारों के लिए 84 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 में निहित प्रावधानों के तहत यह स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक पीडि़त परिवार के लिए 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सर्पदंश, गाज गिरने, पानी में डूबने, आग में जलने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से मृत व्यक्ति के निकट परिजनों को इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान दी जाती है।  जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में चंद्रकला बैरागी ग्राम ग्वाली तहसील बिलाईगढ़, पिताम्बर निषाद ग्राम घिरघोल कसडोल, राजाराम बरिहा सुरवाय कसडोल, सम्मेलाल धु्रव घिरघोल कसडोल, नारायण कैवत्र्य छरछेद कसडोल, मनबोध साहू डुमरपाली कसडोल, प्रेमाबाई पटेल बलौदा कसडोल, अजय कुमार टण्डन सीतापार सिमगा, रवि साहू भरसेला बलौदाबाजार, कुन्तीबाई ध्ुा्रव खपरी (मेढ़) बलौदाबाजार, कृतराम साहू झिरिया सिमगा, सरोज धु्रव जरौद सिमगा, भुनेश्वर साहू सूती उरकुली बिलाईगढ़,  कामता प्रसाद कुर्रे हरिनभ_ा पलारी और बुधराम सतनामी साल्हेओना बिलाईगढ़ आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news