बलरामपुर

केंद्र की योजनाओं को जनता तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का काम करें-नेताम
13-Sep-2021 10:58 PM
  केंद्र की योजनाओं को जनता तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का काम करें-नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय समिति की बैठक बलरामपुर ऑडिटोरियम हॉल में रखी गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सभी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला एवं सभी 11 मंडलों के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता अपनी एकजुटता के साथ तथा पूरी लगन और मेहनत ईमानदारी के साथ काम करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु आयोग गठित कर जो संवैधानिक दर्जा दिया जा रहा है, उसे डोर टू डोर घर-घर जाकर हर एक पिछड़ा वर्ग के लोगों को बताएं तथा केंद्र के सभी विभिन्न कार्य योजनाओं को जनता तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का कार्य करें।

 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि आप सभी जिले के पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकर्ता जिले के हर एक घर घर तक जाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं तथा पिछड़े वर्ग के लिए नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्य योजनाओं को भी बताएं। लोगों को बताएं कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के 27 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया तथा 27 फीसदी मेडिकल में छूट दिया। केंद्र सरकार में बैठे मोदी जी ने हर घर में सुलभ शौचालय बनवाने का काम किया तथा भारत में निवासरत सभी लोगों को पक्के की मकान देने का वादा 2022 तक किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को सजग और सतर्क रहने की बात कही। इस कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता ने भी संबोधित किया तथा भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, राजेश यादव ने भी संबोधित किया।

बैठक को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में जब से जिला कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा का गठन हुआ है, तब से लेकर आज तक किए गए अपने कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया, तथा कार्यकर्ताओं का परिचय कराते हुए कहा कि हर एक कार्यकर्ता अपने एकरूपता व अनुशासन में रहकर पूरी ऊर्जा के साथ पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु पूरी लगन के साथ करते हैं।

इस कार्यक्रम में महामंत्री पी0वर्ग महामंत्री, लल्लन यादव, दिलीप गुप्ता, भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल, विनय यादव, जयप्रकाश गुप्ता, शिवनाथ यादव, पी0 वर्ग उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, उपाध्याय मुकेश गुप्ता, रामाधार यादव, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी, छोटे लाल गुप्ता, बंसीधर गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी, शंभू नाथ जायसवाल, अजीत सिंह, विनय पैकरा,शकुंतला पोर्ते, उषा गुप्ता, भाजपा आजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह, अमित गुप्ता, गौतम सिंह, विजय गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप सोनी, रितेश गुप्ता, संजय यादव, दीनानाथ यादव, राम कुमार कुशवाहा, अजय यादव, मीडिया प्रभारी शिवकुमार यादव, प्रदेश कार्यसमिति विनोद जायसवाल, शैलेश जयसवाल, राजेश्वर यादव, वीरेंद्र गुप्ता, कुलदीप यादव, संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news