कोण्डागांव

हिचका में चलित थाना, आनलाईन ठगी से बचने के बताए उपाय
13-Sep-2021 11:13 PM
  हिचका में चलित थाना, आनलाईन ठगी से बचने के बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 सितंबर। थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी एवं थाना स्टाफ के द्वारा सोमवार को ‘आमचो संगी आमचों पुलिस’ के तहत थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम हिचका में चलित थाना लगाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच, पंच, सचिव, एवं ग्राम हिचका एवं तिमड़ी के अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।

 इस दौरान धनोरा थाना प्रभारी सोनसिंह शोरी ने ग्रामीणों को सायबर क्राईम, आनलाईन ठगी, कानून, महिला एवं बाल अपराध, बाल विवाह, यातायात नियम, पुलिस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, सायबर क्राईम व आनलाईन ठगी से बचने के उपाय बताया गया। वर्तमान परिदृश्य में थाना क्षेत्र में बढ़ते आत्म हत्या की घटना के मद्देनजर ग्रामीणों के ऐसा कदम न उठाने मोटिवेट किया गया एवं गांव में संभावित चेरी, लूट, डकैती जैसे अपराधों के रोकने एवं मदद के लिए ग्राम पंचायत में सी. सी. टी. वी कैमरा लगाने सरपंच को निवेदन किया गया एवं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने समझाईश दिया गया। साथ ही गांव में कोई भी घटना घटित होने पर थाने में अविलंब सूचना देने समझाइश दिया गया। ग्राम हिचका एवं तिमड़ी के युवकों को खेल समाग्री वितरण किया गया।

 थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र के ग्रामों में चलित थाना एवं समुदायिक पुलिसिंग लगातार की जाएगी, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news