राजनांदगांव

किसान हित में भाजपा किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन
14-Sep-2021 3:17 PM
किसान हित में भाजपा किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 सितंबर। भाजपा किसान मोर्चा ने 11 बिंदुओं पर मांग करते जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे मंगलवार को प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने किसानों के हित को ध्यान में रखते 11 बिन्दुओं पर राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की।

भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि वे सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है। भाजपा किसान मोर्चा का उद्देश्य समृद्ध राष्ट्र-खुशहाल किसान बनाना है। विगत ढ़ाई वर्षों से छग के वर्तमान सरकार के अकर्मण्यता के कारण जिले के किसानों को बिजली से लेकर खाद-बीज व धान बेचने के समय बारदाना के लिए विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है।

किसानों ने किसान हित को ध्यान में रखते 11 बिन्दुओं के मांग को पूर्ण करने की मांग की। जिसमें जिले के अल्प वर्षा वाले ग्राम पंचायतों को जल्द ही सूखाग्रस्त घोषित कर फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलाने, आगामी एक नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करने, किसानों को धान की एकमुश्त राशि दिलाने, किसानों को अस्थाई पंप कनेक्शनों को अतिशीघ्र स्थाई कनेक्शन कर लंबित पंप कनेक्शनों को तत्काल जोडऩे, अघोषित बिजली कटौती बंद करने, किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से सभी वंचित किसानों का नाम अतिशीघ्र जोडऩे, वन अधिकार पट्टा किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदने, राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदने, किसानों से मिलने वाले खादों को व्यापारियों को देना बंद करने एवं यूरिया खाद की कमी, किरदावरी के नाम पर किसानों का रकबा घटाना बंद करने, पिछले वष्र चना फसल के बीमा राशि का भुगतान किसानों को अतिशीघ्र दिलाने तथा पिछले वर्ष धान बेचने के समय जो बारदाना किसानों द्वारा दिए थे उनके जगह उन्हें राशि की जगह बारदाना उपलब्ध कराने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, अशोक चौधरी, रमेश पटेल, रविन्द्र सिंह, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, अतुल रायजादा, ऋषि चौधरी, विजय राय, मिथलेश्वरी वैष्णव, कमल सोनी, मधु बैद, पूर्णिमा साहू, इरफान शेख, भीखम देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news