गरियाबंद

बारिश से नदी-नाले उफान पर, फंसे दो ग्रामीणों को निकाला
14-Sep-2021 5:07 PM
बारिश से नदी-नाले उफान पर, फंसे दो ग्रामीणों को निकाला

जिला मुख्यालय से कई गांव कटे, अलर्ट रहने निर्देश 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 14 सितंबर।
दो दिनों से जिले में तेज बारिश जारी है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नदी-नाले उफान से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मुख्यालय से लगे ग्राम मंजरकट्टा चिखली मार्ग में स्थित नाले व पैरी नदी में अचानक तेज बाढ़ आने से गांव के दो ग्रामीण फंस गए थे, जिसे नगर सेना व पुलिस जवान द्वारा सुरक्षित निकाला गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी एसडीएम को अलर्ट किया गया है।

रुक-रुक कर झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर है, जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों, अनेक घरों में बारिश का पानी घुटने तक भर गया है। जिला मुख्यालय से अनेक ग्राम कट गए है, वहीं सैकड़ों एकड़ खेत बाढ़ में डूब चुके हैं।

सिकासार जलाशय से 11097 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, जिससे पैरी नदी का जल स्तर अधिक बढ़ गया है। राजधानी मुख्यमार्ग में स्थित ग्राम पनटोर में सोंढुर, पैरी नदी संगम पर सड़क में पानी आ गया है। जिससे जिला मुख्यालय राजधानी से कट गया है। कलेक्टर ने एसडीएम को अलर्ट में रहने निर्देश दिए है।
 मौसम विभाग के अनुसार 1 सप्ताह की बारिश बताया गया है, इसी के चलते बादलों में काली घटा छाई हुई है। लगातार बीते रात्रि से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे लोग अपने घरों में बैठे हुए है, रोजी मजदूरी करने वालो का भी कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं किसानों के लिए अच्छी बात है।
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जिले के सभी एसडीएम को तटीय इलाकों में रहने तथा अलर्ट में रहने के निर्देश दिए है, जिले में भारी वर्षा के कारण आज टी एल नहीं रहेगा, एसडीएम को अपने अनुविभाग की स्थति से अवगत करते रहने निर्देश दिए गए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news