बलौदा बाजार

कलेक्टर ने कसडोल-बिलाईगढ़ इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण
14-Sep-2021 6:04 PM
कलेक्टर ने कसडोल-बिलाईगढ़ इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 सितंबर।
विकासखण्ड कसडोल एवं बिलाईगढ़ मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्टेडियम निर्माण तथा गौष्ठानों का किया निरीक्षण, जिसमें कमियों को जल्द दूर करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

कलेक्टर बलौदाबाजार सुनील कुमार जैन नें अपनें एक दिवसीय प्रवास पर गिरदावरी कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए नगर कसडोल स्थित गुरु घासीदास हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल में संचालित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का जायजा लिया। उन्होंने लाइब्रेरी प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए क्लास रूमों में कमियों को जल्द व्यवस्थित करनें के निर्देश दिए। इसी तरह स्व.मिनीमाता हायर सेकेण्डरी स्कूल में व्याप्त खामियों को जल्द निदान करने सीएमओ कसडील को निर्देशित किए। इसके पश्चात नगर कसडोल में 5 करोड़ से स्वीकृत स्टेडियम निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया ।जिसमें शेष बचे मैदान में मिट्टी बिछाई तथा इंडोर स्टेडियम में वुडन कार्य को जल्द पूरा करा लेनें की सीएमओ कसडोल नें आश्वस्त किया।

इसके पश्चात कलेक्टर सुनील कुमार जैन विकासखण्ड बिलाईगढ़ पहुंचे। जहां स्व.परमेश्वर दयाल मिश्रा हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। जहां स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हैं। यहां भी प्रयोगशाला लाइब्रेरी तथा क्लासों का निरीक्षण किया। श्री जैन इसके पूर्व प्रवास पर 1सितम्बर तक हर हाल में जीर्णोद्धार भवन कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए थे। श्री जैन नें स्कूल परिसर से सटे बेजा कब्जा को जल्द हटाने के निर्देश एसडीएम बजरंग दुबे बिलाईगढ़ किए।

गौठानों का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर सुनील कुमार जैन विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम बेलटिकरी स्थित गौष्ठान का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने गौष्ठान में गोबर खरीदी चारा व्यवस्था टंकी शेड गोबर खरीदी वर्मी कम्पोष्ट खाद निर्माण मक्का रोपण बाड़ी आदि का निरीक्षण किया। यहां पर ग्रामीणों ने स्वावलम्बन कार्य करने की इच्छा जताई। जिस पर सीइओ बिलाईगढ़ को सभी स्व सहायता समूह के महिलाओं को प्रशिक्षित करनें की व्यवस्था का निर्देश दिया। कलेक्टर जैन इसके पूर्व कसडोल विकास खण्ड के ग्राम सरवा स्थित गौष्ठान का निरीक्षण करनें पहुंचे। यहां पर गौष्ठान का विस्तृत अवलोकन करने के पश्चात जय माँ शक्ति महिला स्व सहायता समूह की सचिव फुलेश्वरी कर्ष ने पूछने पर बताया कि गौष्ठान में अबतक 251 क्विंटल गोबर की खरीदी किया गया है, जिससे 91 क्विंटल वर्मी कम्पोष्ट खाद तथा 20 क्विंटल सुपर कम्पोष्ट खाद तैयार कर सहकारी समितियों को बेचा गया है। कलेक्टर ने चारागाह में चारा रोपण एवं वर्किंग शेड में नाराजगी जताई। जिसे जल्द सुधार करनें जनपद सीईओ कसडोल को निर्देशित किया।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन के कसडोल बिलाईगढ़ प्रवास पर जिला शिक्षाधिकारी सीएस धु्रव एसडीएम कसडोल मिथिलेश डोनडे एसडीएम बिलाईगढ़ बजरंग दुबे डिप्टी कलेक्टर श्यामा नायक तहसीलदार श्रीधर पंडा सौरभ चौरसिया करुणा आहिर जनपद सीईओ प्रवीण भारती देवांगन लोकनिर्माण उप अभियंता विभाकर जोशी विकास खण्ड शिक्षा धिकारी कसडोल बिलाईगढ़ स्कूलों के प्राचार्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news