बिलासपुर

कोरोना से मृत वकीलों के परिवारों को मिलेगी सहायता, सरकार ने हलफनामा दिया
14-Sep-2021 6:15 PM
कोरोना से मृत वकीलों के परिवारों को मिलेगी सहायता, सरकार ने हलफनामा दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 सितंबर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि कोरोना संक्रमण से जिन वकीलों की मौत हुई है, उनके परिवारों को तीन माह के भीतर आर्थिक सहायता दी जाएगी।  

सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य विधिज्ञ परिषद् की ओर से सूची प्राप्त कर पीडि़त परिवारों को सहायता दी जायेगी। ज्ञात हो कि हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं की ओर से एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिनमें वकीलों के पीडि़त परिवारों को मदद पहुंचाने की मांग की गई थी। इसकी सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की डबल बेंच में हो रही है। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार के आश्वासन को हलफनामे के साथ मांगा गया था, जिसका जवाब सरकार की ओर से आया है।

राज्य विधिज्ञ परिषद् की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उसने 15 परिवारों को सहायता पहुंचाने का निर्णय लिया है जिनमें से 10 को 1.5-1.5 लाख की मदद दी जा चुकी है। शेष परिवारों को भी सहायता दी जायेगी। प्रकरण पर अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news