राजनांदगांव

चुनावी तैयारियां शुरू, ब्लॉक कांग्रेस ने दी सेक्टरों में दस्तक
14-Sep-2021 6:28 PM
चुनावी तैयारियां शुरू, ब्लॉक कांग्रेस ने दी सेक्टरों में दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 14 सितंबर।
कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। मुहिम के तहत पहले चरण में बूथ प्रबंधन कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जा रहा है। हर बूथ में दस-दस युवा, महिला व पुरूषों को सदस्य बनाया जा रहा है। पार्टी के निर्देशों के अनुसार बूथ कमेटियों में पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है। जानकारी दी गई कि बूथ कमेटी के गठन के बाद सेक्टर व जोन कमेटियों का भी पुनर्गठन किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव को अभी सवा दो साल बचे हुए हैं, लेकिन सत्ता पक्ष कांग्रेस व विपक्षी भाजपा ने ब्लॉकों में चुनावी तैयारिया प्रारंभ कर दी है। सात सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी की बूथ प्रबंधन कमेटी के गठन को लेकर जिला मुख्यालय में संपन्न हुई। जिला स्तरीय बैठक के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बूथ प्रबंधन कमेटी गठन को लेकर कार्य करना आरंभ कर दिया है। 

रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बिहरीकला व पीपरखार परसाटोला सेक्टर में बैठक कर इस दोनों सेक्टर के कांग्रेसजनों को बूथ कमेटी के गठन को लेकर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की जानकारी दी। बिहरीकला व पीपरखार में आयोजित इस सेक्टर स्तरीय बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की। ब्लॉक अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विंगो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्देशों व कार्यक्रमों की जानकारी देते समय-सीमा के अंदर बूथ कमेटी के गठन के लिए सक्रिय रहकर काम करने का आह्वान किया।

श्री मानिकपुरी ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं से कहा कि बूथ कमेटी का गठन सभी से विचार-विमर्श व सहमति के साथ फील्ड में ही किया जाना आवश्यक है, इसलिए पार्टी के निर्देशों को ध्यान में रखकर हम सबको काम करने की आवश्यकता है। बैठक को जनपद सदस्य उमा पटेल, सेक्टर प्रभारी पूनाराम पटेल, तारा पटेल, कृष्ण कुमार ठेलिया ने किया। सभी वक्ताओं ने पार्टी के निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करने की अपील की। बैठक में चंद्रप्रकाश दखने, सुकलाल निषाद, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र मंडावी, पिन्टू तिवारी, सौरभ मिलींद, सौरभ वाकडे, रवि मेश्राम, अशोक, पुरूषोत्तम, नोमेश, तीरथ, ग्वाल, भागवत, प्रीतम, राजकुमार निषाद, घसियाराम सिन्हा, जोहरलाल, संतोष, दुर्गेश, सुखराम पटेल, नैलू पटेल, मोहनलाल, योगेश पटेल, महेशराम, देवराम, नरोत्तम पटेल, सोहनलाल, किशोरीलाल, कुशल पटेल, बीरेन्द्र कुमार, संदीप रंगारी, शुभम घरडे, मीना मंडावी, धरमीनबाई, बसंती पटेल, पार्वती, सामरीबाई, कचरीबाई, ममता जुरेशिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

16 व 17 को बैठक
ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने बताया कि आतरगांव व कौडीकसा सेक्टर की बैठक 16 सितंबर व छछरनपाहरी सेक्टर की बैठक 17 सितंबर को रखी गयी है। इन तीनों सेक्टरों की बैठक में इस क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन कमेटी के गठन को लेकर जानकारी दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news