गरियाबंद

स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशिला
14-Sep-2021 6:40 PM
स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशिला

स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा पर कई स्पधाएं

राजिम, 14 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्रकला, निबंध, रंगोली व मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कौशिल्या भारती, द्वितीय गीता साहू एवं तृतीय स्थान भारती साहू रही। वहीं मेहंदी लगाओ में चंचल निषाद प्रथम, पद्मावती द्वितीय, रंगोली में भारती दास व टिशा निषाद प्रथम एवं चित्रकला में पूजा निषाद व रश्मि यादव प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

 इसी दरम्यान विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा व देवेंद्र बहल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला का अवलोकन किया गया। वहीं शाला में हो रहे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बीईओ चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि जीवन में साफ सफाई का बहुत महत्व है। साफ सुथरा रहना मनुष्य का प्राकृतिक गुण है क्यूंकि स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशिला है।

 सहायक बीईओ देवेंद्र बहल ने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। हमे अपने शरीर की साफ सफाई के साथ साथ शाला परिसर व आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। नौ सितंबर से 17 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है। 

प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि साक्षरता केवल किताबी ज्ञान हासिल करने तक सीमित नहीं है, बल्कि साक्षरता का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरूक करना है। शिक्षा के विकास से गांव, समाज और राष्ट्र का विकास संभव है।  इस मौके पर शाला के प्राचार्य पूरन लाल साहू, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, रेखा सोनी, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे, शिक्षक नकुल राम साहू, अविनाश साहू, भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news