रायगढ़

डेंगू से बचाने वार्ड 34,35 में चला जागरूकता अभियान
14-Sep-2021 6:49 PM
  डेंगू से बचाने वार्ड 34,35 में चला जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 सितंबर। डेंगू मुक्त शहर हेतु नगर निगम महापौर ने वार्डो में महाभियान चालू कर दिया है हर दिन अलग अलग वार्ड का जायजा लेकर वार्डवासियों को जागरूक कर रही हैं,उसी क्रम में सोमवार को वार्ड क्रमांक 34 और 35  क्षेत्र में निगम आयुक्त एस जयवर्धन एवं एम आई सी सदस्य तथा वार्ड पार्षद के साथ क्षेत्रवासियों को साफ सफाई तथा डेंगू रोकथाम के लिये जागरूक करने निकले।

शहर में डेंगू के जिन मरीजो की पुष्टि हुई है वे भले ही बाहर से आने वाले है किन्तु उसे देखते हुए नगर निगम पूरी सक्रियता से शहर के वार्डो में हफ्ते में 2 बार फॉगिंग तथा समय समय पर टेमीफास्ट दवा तथा मेलाथियान पावडर से छिडक़ाव करा रहा है।साथ साथ महापौर समेत जनप्रतिनिधि और निगम के अधिकारी कर्मचारी वार्डो में लोगो को जागरूक कर रहे है।बारिश से पूर्व ही संजय काम्प्लेक्स में जिला प्रशासन और निगम की टीम द्वारा डेंगू रोकथाम के लिये मुहिम भी चालू कर दिया गया है।

आज वार्ड भ्रमण दौरान वार्डवसियो को पूरे टीम ने जागरूक करते हुए बाहर रखे कोटना के पानी को फिकवाया,घर पर जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो उसे नष्ट करते रहने कहा क्योंकि साफ जमा पानी मे ही  मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है इसलिये घर के आस पास गली मोहल्लों में सफाई बनाये रखने अपील की गई।

निरीक्षण दौरान महापौर आयुक्त एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन,पार्षद बबलू बरेठ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू एवं निगम की टीम शामिल रही।

स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बताया कि डेंगू मुक्त शहर के लिये हम हरसंभव प्रयास कर रहे है आप सभी से भी अपील है कि अपने घर और शहर को स्वच्छ रखे।

 आगामी बुधवार को हमने वृहद बैठक भी रखी है जिसमे डेंगू को हराने कार्ययोजना तैयार करेंगे ,

नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता पार्षद,सफाई दरोगा,सुपर वाइजर,मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक सभी को इस मुहिम में शामिल होकर संकल्प लेना होगा कि घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें एडीज नामक मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करेगे, साथ ही निगम और पार्षद के सहयोग से जमे पानी मे जला मोबिल, टेमीफास्ट,वीटोकीट डालेंगे,फॉगिंग मशीन द्वारा हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर का भी छिडक़ाव कराएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news