रायगढ़

नाले का गंदा पानी जा रहा था शहर के पांच तालाबों में
14-Sep-2021 6:55 PM
 नाले का गंदा पानी जा रहा था शहर के पांच तालाबों में

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नाले को जोडऩे एमआईसी ने लिया निर्णय 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 सितंबर। सोमवार को नगरनिगम में मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) की बैठक हुई। इसमें शहर के 5 तालाबों में मिलने वाले नाला को परिवर्तित कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोडऩे की सहमति दी गई।

एमआईसी की बैठक में सबसे पहले जिला न्यायालय रायगढ़ में पैनल लॉयर नियुक्ति संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इसे एमआईसी की सदस्यों ने स्वीकृति दी। इसके बाद वार्ड क्रमांक 11 अशोक पांडे के घर से मोहम्मद बैंड पार्टी एवं बल्लू बनी घर से शैलेंद्र ठाकुर के घर तक तक सीसी सडक़ निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत भूमि भवन का नए सिरे से सर्वे करने की स्वीकृति दी गई।

इसके बाद फटामुड़ा तालाब, दर्रीडीपा तालाब, मि_ूमुड़ा तालाब, सोनूमुड़ा तालाब, कैदीमुड़ा तालाब से संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इन तालाबों में पास के मोहल्लों से लगे हुए नालों का गंदा पानी आता था। जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत करने पर सभी तालाबों के प्राक्लन तैयार करने और नालो को परिवर्तित कर निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जोडऩे का निर्णय लिया गया था।

सभी पांचों तालाब के स्टीमेट पर चर्चा करते हुए एमआईसी सदस्यों ने प्रकरण को स्वीकृति दी। इसके बाद सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति दी गई। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन सहित राष्ट्रीय परिवार सहायता के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति दी गई। बैठक में एजेंडा से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए सवाल के जवाब कमिश्नर एस जयवर्धन ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, संजय देवांगन, रमेश भगत, प्रभात साहू, रत्थु जायसवाल, राकेश तालुकदार, विकास ठेठवार, श्रीमती अनुपमा शाखा यादव, श्रीमती लक्ष्मी मिरी सहित निगम के विभाग प्रमुख सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news