राजनांदगांव

खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग, अधिवक्ता संघ ने निकाली मौन रैली
14-Sep-2021 6:58 PM
खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग, अधिवक्ता संघ ने निकाली मौन रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 सितंबर।
जिला निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को अधिवक्ता संघ ने मौन रैली निकाली।
हाथों में तख्तियां लेकर पूर्ण गणवेश में अधिवक्ता संघ ने मौन जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए खैरागढ़ को जिला बनाने पर जोर दिया। नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, वहीं भूख हड़ताल पर बैठे हुए नगर वासियों की हौसला अफजाई की गई। 

जुलूस  शांति  पूर्ण तरीके से निकाला गया, इसमें किसी भी प्रकार की नारेबाजी नहीं की गई और न ही कोई हो हल्ला हुआ। अधिवक्ताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए जिला निर्माण को लेकर संघर्ष का आगाज किया। सभी में साफ तौर पर एकजुटता नजर आई।

अधिवक्ताओं ने जिलानिर्माण की मांग को लेकर 22 दिन से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं के पंडाल में पहुंच कर अपना समर्थन भी दिया।मौन रैली के जुलूस के बाद अधिवक्ताओं ने खैरागढ़ को जिला घोषित करने की  मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लवकेश धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला बनना खैरागढ़ का हक है और उसे मिलना ही चाहिए। यदि सरकार ने जिला बनाने की मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो संघ बड़े स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news