बलरामपुर

पुल बनने से बलरामपुर-चान्दो-कुसमी मार्ग नहीं होगा अवरूद्ध-चिन्तामणी महाराज
14-Sep-2021 8:02 PM
  पुल बनने से बलरामपुर-चान्दो-कुसमी मार्ग नहीं होगा अवरूद्ध-चिन्तामणी महाराज

संसदीय सचिव ने पुल का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 14 सितंबर। चुरूण्डा नाला पर बने पुल का संसदीय सचिव व विधायक चिन्तामणी महाराज ने लोकार्पण  किया।

ज्ञात हो कि बरसात के मौसम में बलरामपुर-चान्दो-कुसमी मार्ग में स्थित चुरूण्डा नाले में जल भराव के कारण आवागमन अवरूद्ध होता था। बलरामपुर व कुसमी विकासखण्ड के लोग इससे सीधे प्रभावित होते थे तथा आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें जिला मुख्यालय आने के लिए शंकरगढ़ के रास्ते लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। शासन के मंशानुरूप तथा प्रशासन की सक्रियता से चुरूण्डा नाले में 30 मीटर लम्बे पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।

 आज संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज के द्वारा चुरूण्डा नाले का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी गयी। चान्दो के रास्ते कुसमी जाने वाले लोगों के लिए यह मार्ग लाईफ लाईन है तथा पुल के बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानियां कम होगी।

इस दौरान चिन्तामणी महाराज ने कहा कि जिला मुख्यालय को जोडऩे वाली इस सडक़ के रास्ते पर पडऩे वाले चुरूण्डा नाले से बरसात के मौसम में आवागमन प्रभावित होता था। आसपास के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक न पहुंच पाने के कारण होने वाले कठिनाईयां अब दूर हो गयी हैं। पुल के निर्माण से जिला मुख्यालय और कुसमी विकासखण्ड के मध्य बरसात के मौसम में निर्बाध आवागमन हो पाएगा।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने भी कुसमी और बलरामपुर विकासखण्ड के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस पुल के रूप में क्षेत्रवासियों के लंबे समय की मांग पूरी हुई है। अब आपातकालीन परिस्थितियों में मौसम उनके आड़े नहीं आएगा तथा सुचारू आवागमन से लोगों की दिक्कतें दूर होगी।

इस अवसर पर आर.एस.लाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी हुमंत सिंह, मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत कुसमी रणवीर साय, जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुसमी जावेद रहमानी सहित आमजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news