कोरिया

दो दिनों से बारिश, धान फसल को मिली संजीवनी
15-Sep-2021 5:46 PM
दो दिनों से बारिश, धान फसल को मिली संजीवनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 सितंबर।
जिले में दो दिनों से हल्की बारिश की झड़ी लगी है, जिससे धान की फसल को संजीवनी मिल गयी। 
कोरिया जिले में मंगलवार को सुबह के समय से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा और सुबह 10 बजे के बाद से पूरी तरह से आसमान में छाये बादलों के बीच हल्की बारिश जिले भर में शुरू हो गयी और रूक-रूक कर हल्की बारिश लगातार होती रही। दिन के साथ रात में भी बारिश होती रही और दूसरे दिन बुधवार को भी यही हाल बना रहा। हल्की बारिश की झड़ी इस दिन भी चलती रही। बुधवार को भी सुबह से ही सावन की तरह हल्की बारिश की झड़ी लगी रही। जिस कारण इस दिन भी लोगों की दिनचर्या लगातार हल्की बारिश के कारण प्रभावित रही। लगातार बारिश से शहर तरबतर हो गया। 

उल्लेखनीय है कि भाद्रमास में कई कई दिनों तक तेज धूम निकल रही थी, जिस कारण दिन का तापमान बढ़ता जा रहा था और तेज धूप से चुभन लग रही थी और उमस भरी गर्मी से लेागों केा सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान जिले के कई क्षेत्रों में खण्ड वर्षा की स्थिति भी निर्मित हो गयी थी। इसी बीच मंगलवार से लगातार हो रही हल्की बारिश के बाद मौसम में नमी घुल गयी और ठण्डक का अहसास होने लगा।

वर्तमान में दो दिनों से कोरिया जिले के सभी हिस्सों में हो रही हल्की बारिश के बाद खेतों में खड़ी धान की फसल केा संजीवनी मिल गयी। इसके पूर्व लगातार कई दिनों से बारिश के थम जाने के बाद खेतों में जमा पानी कम होने लगा था और खेत सूखने लगे थे, कई क्षेत्रों के खेतों में तो पानी कम होने के कारण दरारें भी साफ दिखाई देने लगी थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी थी, लेकिन इसी बीच दो दिनों की लगातार हल्की बारिश से खेत खलिहान तरबतर हो गये और सूखते खेतों में धान की फसल को संजीवनी मिल गयी। 

जानकारी के अनुसार अभी धान फसलों को पानी की बेहद आवश्यकता थी, क्योंकि इस वर्ष समय पर बारिश होने के कारण धान की रोपाई भी समय पर हुई और अब धान फसल से बालियां निकलना शुरू होने वाला है, ऐसे में धान को पर्याप्त पानी की जरूरत थी, जो कि दो दिनों के लगातार हल्की बारिश से धान फसल को सूखने से बचाव लिया।  कोरिया जिले में मंगलवार से शुरू हुई हल्की बारिश लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। 

लगातार बारिश के कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने खाने वालों को हो रही है। बारिश के कारण लोग ज्यादा घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार  में भी इसका असर दिखाई दे रहा है, वहीं शहर में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों का  व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। जिस तरह से जिले में अभी लगातार बारिश हो रही है, वह भले ही कुछ लोगों के लिए मुसीबत बनी हो, लेकिन वर्तमान के फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news