बिलासपुर

ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग, स्टेशन के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन
15-Sep-2021 7:36 PM
   ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग, स्टेशन के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 15 सितंबर। कोविड-19 संक्रमण-कॉल से पूर्व करगीरोड-स्टेशन में रुकने वाली पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए नगर संघर्ष  समिति के मंच तले  स्टेशन के बाहर एकदिवसीय-सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू हुआ।

मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही पर बारिश की परवाह किए बगैर नगर संघर्ष  समिति के द्वारा एकदिवसीय-सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के आह्वान पर नगरवासियों सहित नगर के राजनीतिक-दलों के जनप्रतिनिधि कोटा-प्रेस-क्लब के पत्रकारों अधिवक्ता-संघ डीजल ऑटो चालक संघ सहित अन्य संगठनों के लोग रुक-रुककर लोग स्टेशन परिसर के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन में पहुंचते रहे। किसी अनहोनी व सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन परिसर के अंदर सुबह से ही आरपीएफ के दर्जन से ऊपर जवानों की चहल कदमी जारी रही। रेलवे-इंटेलिजेंस के लोग भी धरना प्रदर्शन के पूरे समय तक मौजूद रहे।

जनहित एवं नगरहित के बुनियादी मुद्दों पर कोटा नगर के अलग-अलग राजनीतिक दलोंके  जनप्रतिनिधिगण नगर संघर्ष समिति के बैनर तले एक साथ एक सुर में करगीरोड रेलवे-स्टेशन में पूर्व में रुकने वाली पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए आवाज बुलंद की। ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने पर 19-सितंबर को रेल रोको आंदोलन की गति तेज करने की बात कही, जिसकी समस्त जवाबदेही रेल-प्रशासन के होने की बात कही। बारी-बारी से सभी जनप्रतिनिधियों ने मंच से अपनी बात कही। महिला ब्रिगेड ने भी मंच से ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग बुलंद की।

वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण-काल पहले से काफी कमजोर हो चुका है। वैक्सीनेशन लगातार जारी है जिसको देखते हुए सत्ताधारी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी व जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं नगर पंचायत कोटा के पार्षदों द्वारा सांकेतिक-प्रदर्शन में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रेलवे बोर्ड के उच्च प्रशासनिक-अधिकारियों से कही गई।

सांकेतिक धरना प्रदर्शन के अंतिम समय लगभग समाप्ति के बाद अचानक बिलासपुर सांसद अरुण साव स्टेशन परिसर के बाहर नगर संघर्ष समिति के मंच पर पंहुचे। परिसर में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद ट्रेनों के स्टॉपेज के विषय में मीडिया के सवालों के जवाब में बिलासपुर सांसद ने कोविड-19 का हवाला देते हुए ट्रेनों के स्टापेज को लेकर रेलवे-बोर्ड को पत्र प्रेषित करने की बात कही।

मीडिया ने बिलासपुर सांसद पर सवालों की झड़ी लगा दी। 19 सितंबर से पहले ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने पर नगर संघर्ष समिति के बैनर तले आमजनों की उपस्थिति में होने वाले रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर बिलासपुर सांसद ने जनता से जुड़े मुद्दों पर बिल्कुल शामिल होने की बात कही। साथ ही करगी रोड स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए किए जा रहे आम जनता के आंदोलन से रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को अवगत कराने व ट्रेनों के पुन: स्टापेज के लिए एक बार पुन: रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत करने की बात बिलासपुर सांसद अरुण साव ने की।

नगर संघर्ष समिति के मंच पर एक दिवसीय-सांकेतिक धरना-प्रदर्शन में शामिल अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेतागणों जनप्रतिनिधियों ने जनहित के मुद्दे पर सभी को एक मंच पर लाने के लिए नगर-संघर्ष समिति का आभार प्रकट करते हुए ट्रेनों के स्टापेज को लेकर होने वाले आंदोलन में तन मन धन से सहयोग करने की बात कही।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह, पूर्व पर्यटन मंडल अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, प्रदेश किसान उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, एल्डरमैन जब्बार खान,  पार्षद देवेंद्र कौशिक, अज्जू बागड़ी, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व एल्डरमैन माया मिश्रा, एल्डरमैन-सोनू मानिकपूरी, मधु पांडेय, नाजरा खान, मीना शर्मा, कुसुमलता सक्सेना, बीजेपी की महिला-मोर्चा प्रमुख गायत्री साहू, पूर्व एल्डरमैन गन्नू गुप्ता, सोमदत्त गुप्ता, पूर्व-पार्षद नरेश साहू, डीजल ऑटो-चालक संघ के परगट सिंह, किराना-व्यपारियो में भोजराम देवानी, अमूल देवानी, कोटा-प्रेस;क्लब के वरिष्ठ पत्रकार संजीव शुक्ला, ग्लोबल प्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे, प्रेस क्लब अध्यक्ष डब्बू ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, प्रेम सोमवंशी, विकास तिवारी, रामनरायण यादव, संजय बंजारे, रमेश भट्ट, रितेश गुप्ता, के अलावा कोटा नगर के स्टूडेंट-विंग से प्रतीक गुप्ता, ऋषि सिंह ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, राहुल गुप्ता, रामशरण चौहान, विनय गुप्ता, आशीष श्रीवास, मनीष कौशिक, रविंद्र ध्रुव, नितेश तिवारी, आयुष कुमार द्विवेदी, राज शुक्ला, दीपक गुप्ता, किसान नेता पंचराम साहू सहित नगरवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news