रायगढ़

किसानों के मुद्दे को लेकर खरसिया तहसील के सामने बीजेपी ने किया धरना-प्रदर्शन
15-Sep-2021 8:13 PM
किसानों के मुद्दे को लेकर खरसिया तहसील के सामने बीजेपी ने किया धरना-प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन'

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 15 सितंबर। मंगलवार को खरसिया तहसील के सामने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों के विभिन्न मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।

बीजेपी पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की प्रदेश में हुई अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों को खरीफ की फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही प्रदेश में बिजली कटौती भी चरम पर है। जिसके कारण खेतों में पानी के पंप भी नही चल पा रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों को बचे हुए 2 वर्ष के बोनस देने का भी वादा किया था, वह भी अभी तक अपूर्ण है। अल्प वर्षा के कारण जिले को सूखा घोषित करवाने एवं किसानों को सही समय पर खाद नहीं मिलना इस तरह से उपरोक्त विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी खरसिया तहसील के सामने किसान मोर्चा के संयोजन में धरना प्रदर्शन किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news