जशपुर

राष्ट्रभाषा हिन्दी ही हम भारतीयों की पहचान है-गुप्ता
15-Sep-2021 8:14 PM
राष्ट्रभाषा हिन्दी ही हम भारतीयों की पहचान है-गुप्ता

आत्मानंद शास.उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में हिंदी दिवस पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 15 सितंबर। जिला मुख्यालय जशपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में  छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से हिंदी दिवस का आयोजन कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।  

विद्यालय के प्राचार्य  विनोद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि  विद्यार्थियों को अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी एवं अपनी मातृभाषा का हमेशा सम्मान करना है। राष्ट्रभाषा हिन्दी ही हम भारतीयों की पहचान है। हिंदी हैं हम इस वाक्य को चरितार्थ करना है।  विद्यार्थियों को हिंदी जानना अनिवार्य ही नही बहुत महत्वपूर्ण हैए क्योंकि आज उच्च अधिकारी से लेकर अन्य सभी सरकारी पद के चयन हेतु  प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होता है। उसमे हिंदी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती  है। हिंदी हमारी राजभाषा है . इस पर हमे  गर्व है। इस दिवस को मानने का मात्र उद्देश्य अपनी संस्कृति एवम भाषा को एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुंचना है।

  हिंदी को राज  भाषा सविधान द्वारा घोषित करने के साथ ही प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इसी तारतम्य में विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र/छात्रा एवम  सभी शिक्षकों ने इस  अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए।

प्राइमरी सेक्शन में कक्षा 1 एवं 2 के छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस पर शिक्षक मुकेश कुमार ने देवनागरी गिनती सिखाया। होंगे कामयाब गीत शकुंतला बड़ाइक के द्वारा एवं अय मालिक तेरे बंदे हम गीत कोलेता तिग्गा के द्वारा सुनाकर विद्यार्थियों से गवाया गया एवं विद्यार्थियों को बहुत ही उत्साह पूर्वक सिखाया गया जिसमे विद्यार्थी झूम उठे। 

 कक्षा 9 वी से 12 वी हिंदी एवम अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करने वाले सभी छात्र छात्राओं ने बड़े हर्षोलास के साथ  शामिल हुए। हिंदी दिवस उत्सव के मुख्य अतिथि प्राचार्य  विनोद कुमार गुप्ता थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के आरंभ से हुई जिसमे विद्यालय के संस्कृत आचार्य विकास पांडे और डीडी स्वर्णकार के मंत्र उच्चारण के साथ हुआ।

कक्षा दसवीं की छात्रा पूनम द्वारा भाषण. छात्र छात्रा राजश्री गुप्ता द्वारा कविता. छात्रा हर्षिका रानी  द्वारा गीत. दिव्य विजय  द्वारा कविता .छात्र आदित्य राज गुप्ता. छात्र प्रणव कुमार .छात्र स्वराज सारथी .छात्र आयुष लकड़ाए छात्र ओम सागर आदि द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उसी प्रकार कक्षा नवमी में रोशनी चौरसिया. जयनाभ एवं माही द्वारा कविता साक्षी द्वारा भाषण. वंशिका .खेमराज आयुष द्वारा प्रस्नोतरी .साक्षी दृशशांक. बबीता .एरिका खेमराज द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता कराया गया।

कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में ऐश्वर्या नायक भाषण संकल्प शर्मा कविता .आस्था चाणक्य .कृतिका महतो. लता सिदार द्वारा प्रश्नोत्तरी. ईशा .स्नेह द्वारा दोहा एवं वाद विवाद में प्रांजल संकल्प. मर्यादा. रिसादत एरिचा एवं अतुल. सुरेखा शिवानी .हसन शुभांशु गुप्ता द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया, जिसमें  जैविक खाद एवं रासायनिक खादए मोबाइल फोन के लाभ एवं हानियांए यातायात साधन आदि विषयों पर वाद विवाद किया गया । भाषण शाइस्ता परवीन .प्रवीण हिना एवं ग्रुप द्वारा कविता .विनय ताम्रकार और तौसीफ द्वारा प्रश्नोत्तरी .दोहा के लिए दीक्षा भगत .पूनम भगत । वाद.विवाद विनय. तौसीफ फलक. सिफत आदि द्वारा कार्यक्रम का संपादन किया गया। मंच संचालन सौम्या यादव .तमन्ना भगत.शिवम सिन्हा निखिल ताम्रकार एवं सानिया रजा द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news