कोण्डागांव

मांगों और समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया धरना
15-Sep-2021 8:43 PM
मांगों और समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया धरना

कोण्डागांव, 15 सितंबर। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के तत्वावधान में मण्डल कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र सुराना एवं मर्दापाल के भाजपा मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार कोर्राम के नेतृत्व में 14 सितंबर को मर्दापाल मण्डल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ। यहा धरना उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का तहसीलदार को किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

श्री सुराना ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर भाजपा सडक़ पर उतरी हुई है, जहां अल्पवर्षा और खंड वर्षा से उपजी सूखा की स्थिति, खाद बीज का कृत्रिम संकट, बिजली कटौती, 1 नवम्बर से धान खरीदी बारदाना कि पुर्ती समेत अन्य समस्याओं से ग्रसित किसानों की आवाज बुलंद किया गया। ज्ञापन के माध्यम से तहसील को सूखा घोषित करने, प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजा देने, सोसाइटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने समेत कालाबाजारी पर अंकुश लगाने, किसानों के लंबित पंप कनेक्शन मुहैया कराने, अघोषित बिजली कटौती को रोके जाने के साथ ही घोषणापत्र मे किए वादे अनुसार दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जाने की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news