रायगढ़

कई बार कॉल के बाद भी नहीं पहुंचा 108, कारोबारी की मौत
16-Sep-2021 5:53 PM
कई बार कॉल के बाद भी नहीं पहुंचा 108, कारोबारी की मौत

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर।
कारोबारी की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। परिवार में 108 प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि 108 को कई बार कॉल करने बाद भी नहीं पहुंचा, जिससे अस्पताल ले जाने में देरी हुई, और उनकी मौत हो गई। घटना खरसिया क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया में दाल एवं मसाला पिसाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले 50 वर्षीय दिलीप अग्रवाल की तबीयत रविवार की रात अचानक बिगड़ी, उसे बेचैनी सी होने लगी, वहीं वह बेसुध होकर बिस्तर पर पड़ा रहा।  

पत्नी ने पड़ोस के परिवार से सहायता मांगी। पड़ोस में रहने वाली आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कर्मचारी याचिका शर्मा ने तत्काल 108 पर कॉल किया। परंतु याशिका सहित अन्य दो लोगों के कॉल करने पर भी 3 घंटे विलंब तक 108 वाहन नहीं पहुंचा। हालांकि इस दौरान 108 से 3 बार एड्रेस कंफर्म करने के लिए कॉल जरूर आया। 

लगभग ढाई घंटे इंतजार के बाद दुखी परिवार ने निजी वाहन की व्यवस्था की। वहीं जिंदल पहुंचने तक दिलीप की तबीयत और अधिक बिगडऩे लगी। उसे जिंदल से रायगढ़ रेफर किया गया। रायगढ़ पहुंचने से पूर्व दिलीप की सांसें थम चुकी थीं। इस घटना से संजीवनी 108 के प्रति खरसिया वासियों में आक्रोश है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news