बलौदा बाजार

पीपीटी प्रवेश परीक्षा, 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित
16-Sep-2021 5:54 PM
पीपीटी प्रवेश परीक्षा, 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बलौदाबाजार, 16 सितंबर।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित पीपीटी प्रवेश परीक्षा आज यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पीपीटी परीक्षा की मेरिट लिस्ट के जरिए पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिला दी जाती है। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में आयोजित परीक्षा में बैठने के लिए 352 परीक्षार्थियों ने बोर्ड में अपना पंजीयन कराया था। लेकिन केवल 255 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में शामिल हुए।  इस प्रकार 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। जिला मुख्यालय के शासकीय डी.के.एस कॉलेज में एकमात्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। सवेरे 9 बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा संपन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी आर.के.धु्रव ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने भी अवैध सामग्री अथवा नकल प्रकरण को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news