बलौदा बाजार

भाटापारा निवेश क्षेत्र में अवैध विकास कार्य हटाए गए
16-Sep-2021 6:08 PM
भाटापारा निवेश क्षेत्र में अवैध विकास कार्य हटाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 सितंबर।
नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भाटापारा निवेश क्षेत्र के ग्राम अंवरेठी एवं हथनी में अवैध विकास कार्य हटाए गए। दोनों निवेश क्षेत्र के पांच अवैध विकासकर्ताओं द्वारा लगभग 8 एकड़ क्षेत्र में विकसित अवैध संरचनाओं पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। 

आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के सहायक संचालक बी.एल.बांधे ने आज यहां बताया कि अवैध विकासकर्ताओं ग्राम अवरेठी से श्याम सुंदर आर्य पिता स्व. गोविन्द राम आर्य, नरेन्द्र कुमार भोजवानी, अमन शर्मा एवं शालीन भट्टर तथा ग्राम हथनी से संदीप भट्टर कुल रकबा 2.96 हे. पर बने अवैध विकास को हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्य में राजस्व विभाग से तहसीलदार ज्योति मसीयारे, नगर पालिका से उप अभियंता तथा नगर तथा ग्राम निवेश से सहायक संचालक बीएल  बांधे के अतिरिक्त तीनों विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। 

अवैध विकास के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध विकासकर्ता यदि कॉलोनी का नियमितिकरण अथवा मार्ग संरचना अनुमोदन कराना चाहते है, तो आगामी कार्रवाई के पूर्व आवेदन संबंधित क्षेत्रांतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अथवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के पास जमा कर सकते है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news