राजनांदगांव

नवाचारी दो शिक्षकों को शिक्षा विभाग की अधिकारिक पेज पर मिला स्थान
16-Sep-2021 6:25 PM
नवाचारी दो शिक्षकों को शिक्षा विभाग की अधिकारिक पेज पर मिला स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 16 सितंबर। 
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोनाकाल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को अपने आधिकारिक वेबसाइट सीजी स्कूल डॉट इन में हमारे नायक के रूप में ब्लॉग प्रकाशित कर सम्मानित किया जाता है। 

इसी कड़ी में खैरागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ के नवाचारी शिक्षक भगवती प्रसाद सिन्हा एवं प्राथमिक शाला रीवागहन के नवाचारी शिक्षक कोमलचंद कोठारी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए हमारे नायक में स्थान दिया गया है। खैरागढ़ विकासखंड के दोनों शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए खैरागढ़ विकासखंड में अपनी अलग पहचान रखते है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालवाटिका के बच्चों के लिए वर्कशीट निर्माण व उनका उपयोग करने वाले शिक्षकों को हमारे नायक में स्थान दिया गया है। कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास, अंगना म शिक्षा, वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इसके साथ ही इनके कार्यों को स्कूल शिक्षा विभाग के आधिकारिक चर्चा पत्र के सितंबर माह में भी स्थान मिला है। शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर राज्य चयन समिति की अनुशंसा पर मासिक चर्चा पत्र के सितंबर माह के अंक में ब्लाग प्रकाशित करने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन के शिक्षक कोमलचंद कोठारी का चयन किया गया।

इसी प्रकार खैरागढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ को नवाचार व शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जिले व राज्य स्तर तक जाना जाता है। जिसमें शिक्षक भगवती प्रसाद सिन्हा की महति भूमिका रही है, उन्हें भी ब्लाग प्रकाशित कर सम्मानित किया गया है।

इन दोनों शिक्षकों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, डीएमसी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, एपीसी रफीक अंसारी, जिला मीडिया सहयोगी दुर्गेश त्रिवेदी एवं पीआर झाड़ेे, बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, एबीईओ डालेंद्र देवांगन, एबीईओ किशोरीलाल अमेला, संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा, संकुल समन्वयक गणेश रजक, निखिल सिंह, धृतेंद्र सिंह, निमेष सिंह, तोपचंद वर्मा, शिक्षक बुद्धेश्वर श्रीवास्तव, कोमल चंद कोठारी, चंद्रकिरण ठाकुर, शैलेष सोनी, अनुराधा सिंह, रेखा वर्मा, गीता गहरवार, ज्योति केहरी, इंदिरा  चंद्रवंशी, दीपक तिवारी सहित खैरागढ़ के साथी शिक्षकों ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news