महासमुन्द

पत्थर खदान के टापू में फंसे ग्रामीण को आधी रात 2 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया
16-Sep-2021 6:26 PM
पत्थर खदान के टापू में फंसे ग्रामीण को आधी रात 2 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 16 सितम्बर।
जिले में बीते रविवार से रुक-रुक कर हो रहे बारिश के चलते मंगलवार को ग्राम मुढ़ेना की एक पत्थर खदान के बीच टापू पर ग्रामीण फंस गया। खदान से पानी का तेज बहाव हो रहा था और खदान के किनारे से ही 11 केवी का तार व ट्रांसफॉर्मर भी खदान में आ रहा था। जिसे देखते हुए तत्काल बिजली विभाग को सूचित कर बिजली बंद की गई, तब जाकर होमगार्ड का दल और ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे की भारी मशक्कत के बीच फंसे ग्रामीण को सकुशल बचाया गया।

ग्रामीण के टापू में फंसने की सूचना पहले तहसीलदार को मिला जिन्होंने एसडीएम और कलेक्टर को सूचित किया। कलेक्टर डोमन सिंह ने तुरंत एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल को बचाव के लिए निर्देशित किया और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी महासमुंद की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। बचाव टीम स्थानीय ग्रामीण अमले और हंसराज के पुत्र व अन्य लोगों के साथ खदान की दूसरी तरफ से बचाव के लिए रवाना हुई और तेज धार और बारिश के बीच रात करीब 2.30 बजे भारी मशक्कत के बाद हंसराज को खदान से बाहर सुरक्षित निकाला जा सका। इस दौरान आसपास के इक_ा ग्रामीणों को एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार ने भविष्य में ऐसी घटना टाले जाने के लिए सतर्क रहने समझाइश दी।

अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा कि मुढ़ेना के बड़े पत्थर खदान के बीच टापू में बनी झोपड़ी में एक व्यक्ति हंसराज निषाद फंसा हुआ है। इतने तेज बहाव के साथ बचाव किए जाने के लिए एक्सपर्ट टीम का सहयोग जरूरी है। खदान के किनारे बिजली पोल और तार में बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। एसडीएम ने बेमचा स्थित होम गार्ड की टीम से मोटर नाव के साथ बचाव दल को बुलवाया। बचाव दल रात करीब 12.30 बजे घटना स्थल पर पहुंचा। सुबह का इंतजार न कर टीम ने आधी रात को तेज बारिश के बीच रेस्क्यू के लिए आगे बढ़ी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news