राजनांदगांव

34 के सेटअप पर मिले 13 शिक्षक
16-Sep-2021 6:45 PM
34 के सेटअप पर मिले 13 शिक्षक

स्कूल का हाल बेहाल, पालक-विद्यार्थी चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 16 सितंबर।
शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 34 शिक्षकों का सेटअप है, लेकिन इस माह मात्र 13 शिक्षकों की ही भर्ती हुई है। इस विद्यालय को अभी भी 21 शिक्षकों का इंतजार है। इसे लेकर बच्चों के पालकों को चिंता सताने लगी है, वहीं इस शाला में दीगर स्टॉफ की भी भर्ती नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 34 शिक्षकों का सेटअप है, इसमें व्याख्याता, यूडीटी, एलडीटी शामिल है। जुलाई व अगस्त महीने में तो शिक्षक पहुंचे ही नहीं, पर सितंबर महीने के पहले सप्ताह में यहां मात्र 13 शिक्षक ही पहुंच पाए हैं। इसके बाद यहां पढ़ाई जैसे-तैसे शुरू हो पाई है, पर भर्ती में हो रही लेटलतीफी के चलते प्राइमरी व मिडिल स्कूल में तो बच्चों की पढ़ाई ही शुरू नहीं हो पाई है। इधर प्रवेश लेने वाले बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर की समस्या और क्लास में बोर्ड भी नहीं लगा। इससे भी बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 प्राईमरी व मिडिल स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं
शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राइमरी कक्षाओं में कुल 201 एवं मिडिल में 121 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। जानकारी के अनुसार आज की स्थिति में प्राइमरी व मिडिल स्कूल में अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो पाई है। 

इधर इस शाला के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में भर्ती हुए व्याख्याताओं ने ही पदभार ग्रहण किया है, लेकिन सहायक शिक्षक व उच्च श्रेणी शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि यूडीटी व एलडीटी शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के बाद भी यहां स्थानीय व्यवस्थाओं के तहत प्राइमरी व मिडिल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई आरंभ करा दी गई है।
अधिक वसूली की शिकायत
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क ले रही है। बताया जाता है कि 10वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओ के लिए यह शुल्क 390 एवं 12वीं कला एवं वाणिज्य के भी विद्यार्थियों के लिए यह फीस 390 रुपए ही निर्धारित है, लेकिन 12वीं जीव विज्ञान एवं गृह विज्ञान के लिए 570 व 12वीं गणित के लिए 510 रुपए निर्धारित है तथा सीबीएससी व ओपन बोर्ड से छग माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड में आने वाले विद्यार्थियों से अतिरिक्त 280 रुपए का शुल्क निर्धारित है। 

इधर इस विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के कुछ पालकों की शिकायत है कि शाला में बच्चों से निर्धारित शुल्क के स्थान पर अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है। इधर प्रभारी प्राचार्य ने निर्धारित शुल्क के स्थान पर अतिरिक्त वसूली से इंकार किया है। प्राचार्य ने बताया कि 12वीं गणित के 5 विद्यार्थियो से भूलवश विज्ञान का छात्र-छात्राएं होने के कारण 570 रुपए ले लिया गया था, उनके पैसे वापस लौटा दिए गए हैं।

प्रभारी प्राचार्य आरके साहू ने कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय में उपलब्ध संसाधन से बच्चों की पढ़ाई व शाला का संचालन किया जा रहा है। मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र व जानकारी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news