बालोद

नाले में गिरी कार, जवानों ने बचाई तीन की जान
16-Sep-2021 7:07 PM
नाले में गिरी कार, जवानों ने बचाई  तीन की जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 सितंबर।
बालोद पुलिस के जवानों ने दो दिन पहले तीन लोगों की जान बचाई। जवानों ने नाले में कार गिरी देखी तो तत्काल कूदकर फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

दरअसल 14 सितम्बर को साइबर सेल व डौंडी थाने की टीम बालोद से महासमुंद जा रही थी। जब रात 8 बजे टीम महासमुंद जिले के तुमगांव के पास पहुंची, तब उन्हें आभास हुआ कि एक छोटे नाले के नीचे कुछ गिरा है। टीम ने तत्काल गाड़ी रोकी और नाले में झांककर देखा तब पता चला कि अंदर कार गिर गई है जिसमे कुछ लोग फंसे हुए हैं जो निकले की कोशिश कर रहे थे। जिसे देख जवान सन्दीप और दमन तत्काल नाले में कूद गए।

कार के भीतर भरने लगा था पानी
काम खत्म कर महासमुंद जिले से वापस बालोद पहुँचे तो जवानों ने बताया कि कार के भीतर पानी भरने लगा था। लेकिन जवानों ने कार का दरवाजा खोल कार में फंसे पति पत्नी और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। जहाँ से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

देव तिलदा से भोरिंग जा रहे थे दम्पत्ति
मिली जानकारी के अनुसार भोरिंग निवासी शेखर साहू अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ अपने कार मे देव तिलदा से भोरिंग जा रहे थे।
 इसी बीच तुमगांव से पहले अचानक उसकी कार तेज बारिश होने के कारण महानदी के आगे एक नाले मे गिर कर पलट गई। उसी दौरान बालोद पुलिस के साइबर सेल एवं थाना डौंडी टीम प्रधान आरक्षक ज्ञानेश चंदेल, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक दमन वर्मा व चालक आरक्षक विकास उपाध्याय वहाँ से गुजर रहे थे। टीम ने देखा और तत्काल नाले में कूद कर उनको सुरक्षित बाहर निकाला।

एसपी ने की सराहना
पुलिस के इन जवानों के इस कार्य को देखकर बालोद जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने जवानों की सराहना की और कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की मदद करने, सामाजिक बुराइयां खत्म करने सहित सामाजिक सरोकार के लिए काम करती है। प्रशिक्षण के दौरान मानवता और इंसानियत सिखाई जाती हैं और आज जवानों ने इस नेक कार्य को करते हुए मिसाल कायम की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news