राजनांदगांव

वंदना को जमीन पर मिला मालिकाना हक
16-Sep-2021 7:56 PM
 वंदना को जमीन पर मिला मालिकाना हक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 सितंबर। राजीव गांधी आश्रय योजना राजीव नगर के वार्ड क्र. 42 निवासी वंदना मेश्राम के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत भूमिहीन निवासियों को कब्जे के आधार पर निर्धारित शासकीय दर पर स्थायी पट्टा प्रदान किया जा रहा है। वंदना को 662 वर्ग फीट भूमि पर स्थायी पट्टा प्रदान मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बताया कि वे लगभग 19 वर्षों से यहां निवास कर रही थी और अब इस वर्ष जमीन का मालिकाना हक मिला। पहले मन में यह भय रहता था कि कभी भी इस जमीन से बेदखल हो सकते हैं। 19 वर्षों के जद्दोजहद के बाद अब यह भूमि मिली है। परिवार में सभी खुश हंै। हमने यहां अपना पक्के का मकान बना लिया है। वंदना मेश्राम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया।

पूजा को भी मिला भूमि का स्थायी पट्टा

राजीव नगर की पूजा शर्मा को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत स्थायी पट्टा मिला है। उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल से हमें अपनी जमीन और घर मिल गया। उन्हें 560 वर्ग फीट भूमि पर स्थायी पट्टा मिला। जिससे उनमें तथा उनके परिवार में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। शासन से मिले इस उपहार से हम सामाजिक रूप से सशक्त बनकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम संयुक्त परिवार में रहते हैं और साथ में बड़े बुजुर्ग भी साथ हैं। पहले डर और असुरक्षा का भाव रहता था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news