बलौदा बाजार

विनय अग्रवाल समाज सरसीवां के अध्यक्ष
16-Sep-2021 7:57 PM
   विनय अग्रवाल समाज सरसीवां के अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 16 सितंबर। सरसीवां में गत दिनों अग्रवाल  समाज की बैठक रखी गई  थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे में चर्चा हुई।

सर्वप्रथम हमारे समाज के अध्यक्ष  केदारनाथ अग्रवाल के  द्वारा काकी श्री एवं जगदीश भैया के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया। सर्व सहमति से महाबीर मेडिकल के प्रो. विनय केडिया को अग्रवाल समाज का नया अध्यक्ष बनाया गया। बाकी कार्यकारिणी पूर्व यथावत रखा गया तथा उसमे कुछ नए सक्रिय कार्यकारिणी का भी नाम शामिल किया जाएगा।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें काफी समय तक भवन के लिए जमीन खरीदी और भवन बनाने में चर्चा हुई जो आगे चलकर सभी के सहयोग से पूर्ण होने की बात पर जोर दिया गया और अग्रसेन जयंती एवं अन्नकूट धूमधाम से मनाया जाने के लिए युवा मंच को दायित्व सौंपा गया।

विनय केडिया ने अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद समाज के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए  कहा कि आप सभी ने हमे इस लायक समझा इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।

उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं अध्यक्ष हूं, लेकिन मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता आप और हम सभी मिलकर ही अग्रवाल समाज को आगे अग्रणी रखेंगे और समाज को आगे बढ़ाएंगे। साथ-साथ युवा वर्ग को समाज के विकास और उत्थान के लिए नई दिशा दीखाएंगे। आखरी में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था थी, जिसमें सभी ने लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम में सर्व रमेश जालान, सोहन जालान, केदारनाथ अग्रवाल, सुआ लाल अग्रवाल विशेष रूप से थे। रमेश जालान ने कहा कि अब युवा वर्ग को ही आगे आकर सक्रिय होना है एवं सबके प्रयास से भवन के लिए जमीन खरीदी एवं भव्य भवन निर्माण भी होगा।

मोहन अग्रवाल मुड़पार, जुगल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मि_ू लाल अग्रवाल कोसीर, अनिल केडिया, तोषण अग्रवाल, राजू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजा अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, सत्यनारायण केडिया, केशव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल कान्हा अग्रवाल एवं और कई समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news