महासमुन्द

जिला जल व स्वच्छता मिशन की बैठक हुई
16-Sep-2021 8:01 PM
  जिला जल व स्वच्छता मिशन की बैठक हुई

महासमुंद, 16 सितम्बर। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएस धकाते ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि 11 रेट्रोफिटिंग व 2 विलेज योजनाओं के प्रशासकीय स्वीकृति और ऑनलाइन निविदा आमंत्रण के साथ 3 रेट्रोफिटिंग योजनाओं के लिए आमंत्रित की गई न्यूनतम दरों के साथ ही कार्यालयीन कार्य के लिए कंप्यूटर, फर्नीचर, सीएसआईडीसी से क्रय करने का अनुमोदन करने का अनुरोध किया है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि सभी खरीदी नियमानुसार की जाए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित ग्रामीणों के माध्यम से पेयजल स्त्रोतों का एफटीके किट के माध्यम से परीक्षण के बाद शासकीय संस्थाओं से क्रय करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर सुनील चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके मंडपे, वनमंडलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीओ एसएस नाविक, मुख्य कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जेके चंद्राकर व उप संचालक कृषि एसआर डोंगरे के साथ अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news