जशपुर

पहाड़ी कोरवा परिवार को दी सहायता राशि
16-Sep-2021 8:20 PM
   पहाड़ी कोरवा परिवार को दी सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 16 सितंबर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज बगीचा विकासखंड के नगर पंचायत वार्ड 10 पहुंचकर विशेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा परिवारों से मुलाकात करके समस्याओं की जानकारी ली।  कलेक्टर ने सोनू कोरवा (58) को रेडक्रॉस सोसाइटी जशपुर के माध्यम से 20 हजार की सहायता राशि का चेक सौंपा और परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की।

उन्होंने  उनकी बस्ती में सभी परिवारों से तत्काल विद्युत कनेक्शन आवेदन भरवाकर बीपीएल श्रेणी में निशुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लोग सुकु सुदन और अन्य परिवारों से राशन, बच्चों की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य  सुविधाओं की जानकारी ली।

सोनू कोरवा की लगभग 18 वर्ष की बेटी पद्मा का गत दिवस बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में निधन हो गया था 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में सीएमएचओ डॉ. पी. सुथार ने परिवार के अन्य  सदस्यों की तत्काल जांच की और कोई अनुवांशिक न्यूरोलॉजिकल बीमारी होने की आशंका पर कलेक्टर ने उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने के निर्देश दिए,ताकि उनका समुचित इलाज विशेषज्ञों के माध्यम से किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी सुथार, एसडीएम  आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ बगीचा  विनोद सिह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने सोनू  कोरवा से परिवार  के सबंध में जानकारी ली। सोनू ने बताया कि उनका बेटा का श्री कहरू राम बगीचा के बालक छात्रवास में भृत्य का शासकीय नौकरी लग गया है और हर माह वेतन भी मिलता है। उचित मूल्य दुकान से 50 किलो चावल भी मिलता है और उनका 10 एकड़ जमीन है, जिसमें वे खेती करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news