रायगढ़

निर्माणाधीन क्रशर के खिलाफ एनएसयूआई ने खोला मोर्चा
17-Sep-2021 5:24 PM
निर्माणाधीन क्रशर के खिलाफ एनएसयूआई ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 सितंबर।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष नितिन पाणिग्राही के नेतृत्व में एनएसयूआई सरिया इकाई के दर्जन भर छात्रों ने निर्माणाधीन क्रशर के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कार्रवाई करने कलेक्टर के नाम बरमकेला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि  ग्राम पंचायत बोन्दा स्थित शासकीय विद्यालयों और छात्रावासों के बगल में जम्बो क्रेशर का निर्माण किया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि पूर्व में भी शिकायत होने पर क्रमश: 9 जून और 07 अगस्त को खनिज अधिकारी और पटवारी द्वारा जाँच कर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। 
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष नितिन पाणिग्राही ने तहसीलदार से कहा कि अगर इस मामले में एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन द्वारा जनहित में फैसला नहीं आता है तो एनएसयूआई स्कूल के छात्रों सहित अनिश्चितकालीन धरने में बैठने को बाध्य होगी  जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

तहसीलदार अनुज पटेल द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इसकी जांच निष्पक्ष रूप से करने के लिए कलेक्टर से वे बात करेंगे और शीघ्र ही इसका परिणाम सामने होगा। अनुज पटेल ने कहा कि जनहित पहले शासन-प्रशासन रखती है।

ज्ञापन सौंपने में रोशन पटेल, प्रितम पण्डा, लोकेश पाव, समीर चौहान, राज अग्रवाल, तुषार प्रधान, गोविंद विश्वास, बब्बन भारती, केशव साहू, निलेश यादव, ऋषि नायक, दुर्गेश साहू भी उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news