रायगढ़

मिडमिडा व केसला में पुलिस की जन चौपाल
17-Sep-2021 5:34 PM
मिडमिडा व केसला में पुलिस की जन चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर। 
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण स्तर में पुलिस व जनता के बीच बेहतर ताल मेल बनाने के साथ साथ उनकी समस्या को जन चौपाल के माध्यम से सुनने की योजना कारगर साबित हो रही है और इसी को लेकर अब पुलिस अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर जन चौपाल के माध्यम से सीधे ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं। इस जन चौपाल में पुलिस व नेता के बीच संवाद होनें से कई बड़े मामले में सुलझाए जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में कल जूटमिल चौकी प्रभारी गिरधारी साव ने ग्राम मिडमिडा व केसला में जन चौपाल का आयोजन करके ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को भी जाना। जूटमिल चौकी टीम के ग्राम केसला व मिडमिडा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी बढ चढक़र हिस्सा लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की इस अभिनव पहल की जमकर सराहना की।

चूंकि जन चौपाल के माध्यम से छोटे से लेकर बड़ी समस्या का हल निकलता है और विवाद की स्थिति भी नहीं बनती। इतना ही नहीं ग्रामीणों के बीच पुलिस के अधिकारी पहुंचने पर महिलाएं एवं ग्रामीण सीधे बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखते हैं। इतना ही नहीं गांव व आसपास के क्षेत्र में शरारती तत्वों के अलावा अपराधिक तत्वों की भी जानकारी मिलती है।

जूटमिल चौकी प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर जूटमिल चौकी के प्रभार में आने वाले हर गांव में जन चौपाल के माध्यम से सीधे जनता से जुडऩे की पहल जारी है और जनता भी पुलिस को अपने बीच पाकर निर्भिक होकर अपनी बात रख रही है। ग्राम केसला व मिडमिडा में भी सरपंच से लेकर पंच तथा वहां की महिलाओं व युवाओं ने भी अपराधियों को पकडऩे के लिए न केवल सहयोग देने की बात कही बल्कि पुलिस के इस पहल की भी सराहना की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news