जान्जगीर-चाम्पा

हड़ताल में शामिल हुए अनियमित कर्मचारी संघ सक्ती के पदाधिकारी
17-Sep-2021 5:43 PM
हड़ताल में शामिल हुए अनियमित कर्मचारी संघ सक्ती के पदाधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 सितंबर।
अनियमित कर्मचारी संघ सक्ती के पदाधिकारी व सदस्य दो दिवसीय हड़ताल में शामिल होने रायपुर पहुंचे और आंदोलन में शामिल हुए। 
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ 17 एवं 18 सितंबर को रायपुर पहुंचकर सामूहिक हड़ताल एवं दो दिवस तक अवकाश पर रहने संबंधी ज्ञापन संघ के पदाधिकारि एवं सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती की अनुपस्थिति में तहसीलदार डनसेना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  डीएस यादव को ज्ञापन दिया था। वहीं 17 सितंबर को सभी पदाधिकारी एवं सदस्य धरना स्थल पर पहुंचकर भागीदारी निभाते हुए अपनी मांगों को मनवाने के लिए सक्रिय दिखाई दिए। 

ज्ञात हो कि इससे पहले महासंघ के सक्ती इकाई के द्वारा हड़ताल को सफल बनाने बैठक ली गई थी। छत्तीसगढ़ में भाजपा एवं कांग्रेस की सरकार के द्वारा लगातार आश्वासन देने के बाद भी अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण नहीं होने पर आक्रोशित छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपने मांग को पूर्ण कराने के लिए आर पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रही है। 

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर 17 एवं 18 सितंबर को सामूहिक हड़ताल अवकाश पर रहने एवं रायपुर में होने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत के सभागार में जहां पिछले दिनों एक आवश्यक बैठक ली गई, जिसमें अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ इकाई सक्ती पीयूष पांडेय ने हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपनी नियमितीकरण मांगों के संबंध में निरंतर शासन प्रशासन को अवगत करा रही है जो की जन घोषणा के बिंदु क्रमांक 11 अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी तथा बिंदु क्रमांक 30 राज्य सरकार की नौकरियों में आउटसोर्सिंग बंद होगी शासकीय विभागों के 1 लाख रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा उल्लेखित है लेकिन वर्तमान परिदृश्य में जन घोषणा पत्र के प्रतिकूल कई विभागों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जा रही है जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, उच्च शिक्षा, सहकारिता, राजस्व एवं कनिष्ठ सेवा चयन बोर्ड बस्तर आदि विभाग शामिल है उक्त रिक्त पदों पर कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का समायोजन कर प्राथमिकता के आधार पर नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे अनियमित कर्मचारियों में ड्डनियमितीकरण से वंचित एवं छटनी की स्थिति निर्मित हो गई है। 

लंबे समय से अनियमित कर्मचारियों का वेतन वृद्धि नहीं किया गया है वहीं संविदा पुनरीक्षित वेतनमान 1 जुलाई भी अप्राप्त है जिससे अनियमित कर्मचारी में असंतोष व्याप्त है एवं महासंघ इस प्रकार से हो रही सीधी भर्ती का पुरजोर विरोध करता है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रांतीय आह्वान पर ‘वादा के सुरता म’ नियमितीकरण वेतन वृद्धि एवं छटनी रोको 3 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर 17 एवं 18 सितंबर को आयोजित प्रांत व्यापी हड़ताल रायपुर में समस्त अनियमित अधिकारी कर्मचारी (सर्व विभाग के योजना परियोजना में कार्यरत समस्त संविदा दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर प्लेसमेंट ठेका कर्मी मानदेय जो कि राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारी दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news