बलौदा बाजार

धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई करने भाजपाइयों ने दिया आवेदन
17-Sep-2021 6:01 PM
धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई करने भाजपाइयों ने दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 17 सितंबर।
कल भाजपा मंडल सरसींवा के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन देकर एफआईआर कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला महामंत्री सुभाष जालान के नेतृत्व में थाना सरसीवां पहुँचकर धर्मांतरण कराने वालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ख) व 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के लिए आवेदन दिए।

छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण को रोकने के खिलाफ एवं भारतीय संविधान का अपमान करने वाले उक्त दोनों व्यक्तियों ने मीडिया में कथन किया कि हम धर्मान्तरण करेंगे भारतीय सविधान के अनुच्छेद 25 हमें इसकी इजाजत देता है यदि धर्मान्तरण करने से रोका जाता है अथवा बाधा उत्पन्न की जाती है तो ऐसे संविधान को जला देना चाहिए। ऐसे वक्तव्य बोलने वाले दोनों व्यक्ति पर एफआईआर कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग भाजपाइयों ने की है। 

भाजपाइयों का कहना है कि क्योंकि इन लोगों ने धर्मिक भावनाओं को आघात करने जैसे बात की है, इसलिए इन लोगों के ऊपर राजद्रोह का धारा लगना चाहिए। 
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्षद्वय शिवरात्रि केशरवानी, अलग राम साहू, मंडल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू ,जिला मंत्री  चंचला देवी महिलाने , मंडल महामंत्री द्वय रेशम कुर्रे, योगेश्वर साहू, पुरुषोत्तम बंजारे, देवनारायण साहू, गोलो साहू,किंकर कुर्रे, रामकरण भारद्वाज,खीकराम भारद्वाज,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोमेश बंजारे, अभिषेक शर्मा, अभिषेक टाण्डेल, मयंक अग्रवाल, मनोज कुर्रे, लालू शर्मा, नारायण साहू, दुर्गेश यादव, दीपक कर्ष, देवेश साहू, उमाशंकर साहू, दुजराम साहू, राधेश्याम साहू, नंदलाल साहू , सुजल नारंग, राजेश भास्कर, पन्ना, भुपेन्द्र, सलीम यादव, अनद्रेश टाण्डेल, भव्यांस आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news