महासमुन्द

अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े
17-Sep-2021 6:16 PM
अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 सितम्बर।
इस माह के बारिश व मौसम में हुए बदलावों के कारण जिला अस्पताल के ओपीडी में सीजनल समस्या, जैसे सर्दी, खांसी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। औसतन रोजाना 180 ओपीडी के मरीजों में लगभग आधी संख्या में इन्हीं मरीजों के हैं। इनमें बच्चे भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीजनल बीमारी के साथ जिला अस्पताल के ओपीडी में लगभग 20 से 22 बच्चे आ रहे हैं। इसी के साथ वयस्कों की संख्या भी काफी है।

जिला अस्पताल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही जिला अस्पताल में अब रोजाना होने वाली ओपीडी की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना केस कम होते ही चिकित्सक भी नियमित तौर पर मरीजों की सेवा के लिए ओपीडी में बैठ रहे हैं। साथ ही समय-समय पर जिला अस्पताल में बढ़ी सुविधाओं के चलते भी लोग अब जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

जिला अस्पताल के डॉ. निखिल गोस्वामी ने बताया कि अभी जिला अस्पताल में निरंतर ओपीडी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अभी ज्यादातर मरीज सीजनल समस्याओं के साथ आ रहे हैं। हमारे यहां हर माह ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल माह में 5376, मई में 3195, जून माह में 4314, जुलाई में 5405 और अगस्त में 5537 ओपीडी हुई है। इस महीने के एक पखवाड़े में लगभग 2700 लोगों ने ओपीडी की सेवा हासिल की है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौसम में बदलाव होने के साथ ही शरीर में भी प्रभाव पड़ता है।बारिश के मौसम में ऐसे भी बच्चों का खास ध्यान व सतर्कता रखने की जरूरत होती है। अस्पताल के सह अधीक्षक डॉ. अलखराम वर्मा कहते हैं, बच्चों को बारिश के पानी के साथ-साथ घर पर भी पानी खेलने नहीं दें। हमेशा ताजा खाना उन्हें दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या पर लापरवाही न बरतते हुए तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news