रायगढ़

ड्रायवर ने की थी टायर-बैटरी चोरी, दो सहयोगी वाहन चालकों संग गिरफ्तार
17-Sep-2021 6:20 PM
ड्रायवर ने की थी टायर-बैटरी चोरी, दो सहयोगी वाहन चालकों संग गिरफ्तार

4 ट्रेलर टायर-2 बैटरी जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर।
ट्रेलर से 9 टायर व 2 बैटरी चोरी कर फरार हुये आरोपी को तमनार पुलिस ने पलामू झारखंड से गिरफ्तार कर लाया है। आरोपी से पूछताछ पर उसके दो सहयोगी वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी रकम, 4  टायर व दो बैटरी जब्त किया गया है, आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर रिपोर्टकर्ता विवेक अग्रवाल (28) कुडुमकेला थाना घरघोड़ा ने 7 सितंबर को थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके ट्रांसपोर्ट में लगी गाडिय़ां कोयला कंपनी में लगी है। तीन सितंबर को कंपनी की गाडी सीजी 13 एलए 4390  में ड्रायवर  सोमनाथ कुमार भारती लोड़ लेने जामपाली माईंस गया था। पांच सितंबर की सुबह ड्रायवर फोन पर मैसेज  कर बताया कि लोड लेकर जेपीएल आया है, गाड़ी का डीजल चोरी हो गया है, तब  तमनार जेपीएल के गेट के पास डीजल लेकर पहुंचा, देखा कि गाड़ी में ड्रायवर नहीं था। गाड़ी में लगे 9 नये टायर की जगह पुराना फटा टायर लगा हुआ था। गाड़ी की 2 नग बैटरी भी नहीं थी। ट्रांसपोर्टर के आवेदन पर संदेही वाहन के ड्रायवर सोमनाथ कुमार भारती के विरूद्ध धारा 379 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

अपराध विवेचना दरम्यान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी तमनार को संदेही के परिचितों, रिस्तेदारों से संदेही की जानकारी लेकर शीघ्र पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना करने के निर्देश दिया गया। संदेही के उसके गृहग्राम में छिपे होने की जानकारी  मिलने पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम संदेही सोमनाथ भारती उर्फ बब्बन उर्फ देवा (37) पतरिया थाना नवाबाजार जिला पलामू झारखंड को अभिरक्षा में लेकर थाना तमनार वापस आये। थाना तमनार में  संदेही से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथीगण ट्रेलर ड्रायवर मनीष सिंह एवं देवेन्द्र सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। 

आरोपी सोमनाथ ने बताया कि ट्रेलर वाहन में लगे 9 नग टायर को निकाल कर  4 नग टायर को बिक्री किये, बिक्री रकम 40,000 रू  को तीनों आपस में बांट लिये। 04 टायर को आरोपी मनीष सिंह के ट्रेलर वाहन के लिफटर में फिट कर दिये और 01 टायर को  बिक्री करने गैरेज में छिपाकर रखना तथा ट्रेलर वाहन में लगे 2 बैटरी को आरोपी देवेन्द्र सिंह अपने ट्रेलर वाहन में लगा लिया है। 

आरोपियों के बयान पर कुल 4 टायर , 2 बैटरी एवं बिक्री नगदी बचत रकम कुल 8,000 रूपये को जब्त किया गया। आरोपीगण 5 नग टायरों को कहां ब्रिकी किया गया है, इसकी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण का मुख्य आरोपी सोमनाथ भारती उर्फ बब्बन उर्फ देवा पर झाबुवा जिले के रायपुरा में हत्या का आरोपी रह चुका है, जिसका प्रकरण विचाराधीन है। गिरफ्तार आरोपीयान सोमनाथ उर्फ बब्बन उर्फ देवा भारती (37) पतरिया थाना नवाबाजार जिला पलामू झारखंड, मनीष कुमार सिंह (33)  माडनपुर मंगलागौरी थाना सिविल लाईन माडनपुर  जिला गया (बिहार), देवेन्द्र सिंह (33) देव  थाना देव जिला औरंगाबाद (बिहार) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। 

मामले में आरोपी पतासाजी एवं माल मशरूका बरामदगी में निरीक्षक एलपी पटेल, सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू , प्रधान आरक्षक उमाशंकर घृतांत आरक्षक कमलेश्वर सिंह, केशव राठिया की अहम भूमिका रही है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news